लखनऊ:उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को 15 मई से बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है. परीक्षा का आयोजन करने वाली नोडल एजेंसी एकेटीयू के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने यह जानकारी दी है.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी तकनीकी शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 के आवेदन की समय सीमा को बढ़ाया गया है. प्रवेश परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ाकर 15 मई की गई थी, लेकिन लॉकडाउन लगातार बरकरार रहने की वजह से अब प्रवेश परीक्षा आवेदन की समय सीमा को बढ़ाया गया है.