लखनऊःराजधानी के मोहान रोड स्थित डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय, संस्थाओं की दिसंबर 2020 के अंतर्गत सेमेस्टर परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. परीक्षाएं मार्च महीने में शुरू होंगी. परीक्षा की समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमित कुमार राय के अनुसार दिसंबर 2020 की प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई है. समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dsmru.up.nic.in पर उपलब्ध है. परीक्षा इवनिंग शिफ्ट में 2:30 से 4:30 तक आयोजित होगी. उन्होंने बताया कि 10 मार्च को दिए इकोनॉमिक्स, माइक्रो इकोनॉमिक्स-1, 12 मार्च को सोशल इकोनामिक्स, 22 मार्च को बीए इग्लिश पोएट्री-1, 4 मार्च को हिंदी साहित्य का संक्षिप्त इतिहास, 6 मार्च को छायावादी काव्य, बीए इतिहास 13 मार्च, 15 मार्च को बीए पॉलीटिकल साइंस की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
डॉ शकुंतला विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षा के लिए तारीख घोषित - डॉ शकुंतला विश्वविद्यालय
लखनऊ मोहान रोड स्थित डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय, संस्थाओं की दिसंबर 2020 के अंतर्गत सेमेस्टर परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है.
सेमेस्टर परीक्षा की तारीख घोषित
परीक्षाओं की समय सारिणी
बीकॉम | तारीख | समय |
10, 12, 14, 16, 18, 20 मार्च | दोपहर- 2.40 बजे से 4.30 बजे तक | |
पीडीसीडी | 16, 18, 20, 22, 24 मार्च | दोपहर- 2.30 बजे से 4.30 बजे तक |
बीकॉम एलएलबी ऑनर्स | 14, 16, 18, 20, 22 24 मार्च | दोपहर- 2.30 बजे से 4.30 बजे तक |
बीटेक | 14, 16, 18, 20, 22, 24 मार्च | दोपहर- 2.30 बजे से 4.30 बजे तक |
बीबीए | 14, 16, 18, 20, 22, 24 मार्च | दोपहर- 2.30 बजे से 4.30 बजे तक |
बी. एएसएलपी | 14, 16, 18, 20, 22, 24 मार्च | दोपहर- 2.30 बजे से 4.30 बजे तक |
B.Ed स्पेशल ईडी | 13, 15, 17, 19, 21, 23 मार्च | दोपहर- 2.30 बजे से 4.30 बजे तक |
D.Ed स्पेशल ईडी | 17, 19, 21, 23 मार्च | दोपहर- 2.30 बजे से 4.30 बजे तक |