लखनऊ : प्राविधिक शिक्षा परिषद (technical education council) द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर, वार्षिक, बैक पेपर, विशेष बैक पेपर परीक्षा जून 2022 का परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थी स्क्रूटनी यानी पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन वेबसाइट www.result.bteupexam.in पर उपलब्ध है.
जिससे लिंक स्क्रूटनी पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 2 अक्टूबर तक का समय अभ्यर्थियों को दिया गया है. दिए गए लिंक पर जाकर वह पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसकी जानकारी शनिवार को प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा दी गई.
सचिव एफआर खान (Secretary FR Khan) ने बताया कि स्क्रूटनी के लिए 60 रुपये प्रति विषय एवं पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपये प्रति विषय की धनराशि निर्धारित है.स्क्रूटनी एवं पुनर्मूल्यांकन के रजिस्ट्रेशन की तिथि 26 सितम्बर 2022 से 02 अक्टूबर 2022 तक निर्धारित की गयी है. परिषद द्वारा स्क्रूटनी एवं पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन माध्यम के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगें.