लखनऊःअब अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र नेशनल स्कॉलरशिप के लिए 31 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अल्पसंख्यक समुदाय के इच्छुक छात्र पोर्टल पर छात्रवृति योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें मैट्रिक-पूर्व, मैट्रिकोत्तर व मेरिट के आधार पर अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र को लाभ मिलेगा.
अल्पसंख्यक छात्रों के लिए नेशनल स्कॉलरशिप की बढ़ी तारीख - ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी
यूपी के लखनऊ में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए नेशनल स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है. नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल छात्रवृत्ति के लिए इच्छुक छात्र इन योजनाओं का ऑनलाइन आवेदन का लाभ उठा सकते हैं.
31 दिसम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन
अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए नेशनल स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है. नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल छात्रवृत्ति के लिए इच्छुक छात्र इन योजनाओं का ऑनलाइन आवेदन का लाभ उठा सकते हैं. यह निर्णय अल्पसंख्यक समुदाय के लिए 2020-21 में मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए दिया गया है. इस योजना में मैट्रिक-पूर्व, मैट्रिकोत्तर व मेरिट के आधार पर अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र को लाभ मिलेगा.
टोल फ्री नंबर से ले सकते हैं जानकारी
नेशनल स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को जिन्होंने पिछले वर्ष बोर्ड की परीक्षा में 50% अंक प्राप्त किए हैं. ऐसे छात्र नेशनल स्कॉलरशिप आने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अल्पसंख्यक विभाग द्वारा निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि छात्रवृत्ति पाने के लिए आवेदन करने वाले बैंक खातों का सही विवरण दें. छात्रों की मदद के लिए इसके लिए टोल फ्री नंबर 1800-11-2001 भी जारी किया गया है. साथ ही आवेदन करने वाले छात्र उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.