उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव की वजह से बदल सकती है UP बोर्ड के परीक्षा की तिथिः डिप्टी सीएम - लखनऊ की ख़बर

प्रदेश में पंचायत चुनाव की वजह से 24 अप्रैल से प्रस्तावित यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीख चेंज हो सकती हैं. डिप्टी सीएम ने इस बात की जानकारी दी है.

पंचायत चुनाव की वजह से बदल सकती है यूपी बोर्ड के परीक्षा की तिथिः डिप्टी सीएम
पंचायत चुनाव की वजह से बदल सकती है यूपी बोर्ड के परीक्षा की तिथिः डिप्टी सीएम

By

Published : Mar 23, 2021, 9:16 PM IST

लखनऊः डीप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा है कि 24 अप्रैल से यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. लेकिन जल्द ही पंचायत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने जा रही है. इसकी घोषणा के बाद बोर्ड की परीक्षाओं के कार्यक्रम में फेर-बदल हो सकता है.

उच्च शिक्षा संस्थान में चलेगी ऑनलाइन क्लासेस

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक दिन पहले सरकार की ओर से 12वीं तक के स्कूल 31 मार्च तक बंद किये जाने की घोषणा की गई है. इस पर डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों में ऑनलाइन क्लासेस संचालित रहेंगी. जहां परीक्षायें हो रही है, वहां परीक्षा जारी रखा जाये.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के अभिनव गुप्त संस्थान के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. ये शैवदर्शन पर शोध कि लिए बने देश के चुनिंदा संस्थानों में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details