लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में संशोधन कर दिया है. विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार 23 जुलाई को एमकॉम के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जा चुकी है. लेकिन अन्य पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 5 से 13 अगस्त के बीच में आयोजित किया जाएगा. विश्वविद्यालय की ओर से जारी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 13 अगस्त को पहली पाली में आयोजित होगा. जबकि समाजकार्य विषय में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त की जगह 5 अगस्त को आयोजित किया जाएगा.
विश्वविद्यालय की ओर से जारी अंतिम परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 5 अगस्त को एंथ्रोपॉलजी, समाजशास्त्र, बायो टेक्नोलॉजी व पब्लिक हेल्थ कम्युनिटी एंड मेडिसिन के लिए पहली पाली में परीक्षा आयोजित होगी. वहीं दूसरी पाली में एआईएस, अप्लाइड जूलॉजी बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस पब्लिक हेल्थ केयर की परीक्षा आयोजित की जाएगी. जबकि 6 अगस्त को पहली पाली में एमबीए-एमटीटीएम, 7 अगस्त को पहली पाली में अंग्रेजी, गणित व दूसरी पाली में फॉरेंसिक साइंस, एमपीएड और पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा आयोजित होगी. 8 अगस्त को पहली पाली में बॉटनी, माइक्रोबायोलॉजी, इकोनॉमिक्स, जबकि दूसरी पाली में केमिस्ट्री, एमआईएस, पत्रकारिता की परीक्षा आयोजित की जाएगी.