उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा तिथि में बदलाव - लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रम

लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव (Masters courses admission in Lucknow University) किया गया है. बाकी परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 5 से 13 अगस्त के बीच होगी.

Etv Bharat
Lucknow University Masters courses admission in Lucknow University लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रम परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा की तिथि

By

Published : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:10 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में संशोधन कर दिया है. विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार 23 जुलाई को एमकॉम के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जा चुकी है. लेकिन अन्य पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 5 से 13 अगस्त के बीच में आयोजित किया जाएगा. विश्वविद्यालय की ओर से जारी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 13 अगस्त को पहली पाली में आयोजित होगा. जबकि समाजकार्य विषय में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त की जगह 5 अगस्त को आयोजित किया जाएगा.

विश्वविद्यालय की ओर से जारी अंतिम परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 5 अगस्त को एंथ्रोपॉलजी, समाजशास्त्र, बायो टेक्नोलॉजी व पब्लिक हेल्थ कम्युनिटी एंड मेडिसिन के लिए पहली पाली में परीक्षा आयोजित होगी. वहीं दूसरी पाली में एआईएस, अप्लाइड जूलॉजी बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस पब्लिक हेल्थ केयर की परीक्षा आयोजित की जाएगी. जबकि 6 अगस्त को पहली पाली में एमबीए-एमटीटीएम, 7 अगस्त को पहली पाली में अंग्रेजी, गणित व दूसरी पाली में फॉरेंसिक साइंस, एमपीएड और पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा आयोजित होगी. 8 अगस्त को पहली पाली में बॉटनी, माइक्रोबायोलॉजी, इकोनॉमिक्स, जबकि दूसरी पाली में केमिस्ट्री, एमआईएस, पत्रकारिता की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

9 अगस्त को पहली पाली में एलएलएल, दूसरी पाली में हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, बीपीएड और एजुकेशन की परीक्षा होगी. 10 अगस्त को पहली पाली में हिंदी, ज्योग्राफी, फिजिक्स, दूसरी पाली में साइकॉलजी, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस और जूलॉजी की परीक्षा होगी. जबकि 11 अगस्त को पहली पाली मे एमएड, मास्टर आफ विजुअल आर्ट्स-मास्टर आफ फाइन आर्ट्स, 12 अगस्त को पहली पाली में फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा आयोजित होगी. वहीं 13 अगस्त को पहली पाली में एलएलबी दूसरी पाली में कंप्यूटर साइंस व सोशल वर्क में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.


केकेसी में खाली सीटों पर एडमिशन के लिए 27 तक आवेदन:केकेसी डिग्री कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए कुछ सीटें अभी भी खाली बची है. कॉलेज के प्राचार्य विनोद चंद्रा ने बताया कि एमए हिंदी, समाजशास्त्र, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, एमकॉम, एमएससी भौतिक शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, रसायन शास्त्र, एलएलबी में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. जबकि स्नातक ने बीएससी गणित, सांख्यिकी, बीए, बीकॉम में ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थी, बीएससी बायो में अनुसूचित जाति व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बजरंगबली की आंखों से आंसू निकलने का वीडियो वायरल, तरह-तरह की हो रहीं चर्चाएं

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:10 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details