लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर, पीएसी प्लाटून कमांडर और फायर अधिकारी द्वितीय भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा कर 31 मई कर दी है. पहले इसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल ही थी.
1 महीने के लिए बढ़ी डेट
बोर्ड ने कहा है कि आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला कोरोना महामारी के मद्देनजर लिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि कोरोना के चलते अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र हासिल करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. इसलिए बोर्ड ने परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि को एक महीने के लिए 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है.