उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, 30 अप्रैल तक भर सकते हैं फॉर्म - पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने गुरुवार को प्रदेश के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही आवेदन की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक कर दी है. कोरोना संक्रमण के चलते आवेदनों की संख्या में गिरावट के बाद यह फैसला लिया गया है.

पॉलीटेक्निक लखनऊ.
पॉलीटेक्निक लखनऊ.

By

Published : Apr 15, 2021, 9:52 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 10:39 PM IST

लखनऊ: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने गुरुवार को प्रदेश के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही आवेदन की प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब पॉलीटेक्निक के फॉर्म 30 अप्रैल तक भरे जा सकेंगे. कोरोना संक्रमण के चलते आवेदनों की संख्या में गिरावट के बाद यह फैसला लिया गया है. परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि छूटे हुए अभ्यर्थियों के लिए यह एक अच्छा मौका साबित होगा.

कम आए हैं आवेदन
राजधानी समेत प्रदेश भर में पॉलीटेक्निक संस्थानों की संख्या करीब 1350 है. इनकी करीब 1.32 लाख सीटों पर दाखिले के लिए गुरुवार तक करीब 2 लाख 18 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किए. पिछले वर्षों के दौरान आए आवेदनों के मुकाबले संख्या बेहद कम है.

पूरी तरह से ऑनलाइन होगी परीक्षा
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने इस बार सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन कर परीक्षा कराने का फैसला लिया है. इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश भर में संचालित कॉलेजों के करीब 58 ट्रेनों में दाखिले लिए जाएंगे. प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. ऐसे के ग्रुप की परीक्षा 15 से 20 जून के बीच में होनी है.

Last Updated : Apr 15, 2021, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details