उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी - संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने गुरुवार को पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी. अब 15 मई तक फॉर्म भरे जा सकेंगे. कोरोना संक्रमण के चलते यह फैसला लिया गया है.

पॉलिटेक्निक उत्तर प्रदेश
पॉलिटेक्निक उत्तर प्रदेश

By

Published : Apr 30, 2021, 6:14 AM IST

लखनऊः संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही आवेदन की प्रक्रिया की अंतिम तिथि को गुरुवार को बढ़ा दिया. कोरोना संक्रमण के चलते आवेदनों की संख्या में गिरावट के बाद यह फैसला लिया गया है. परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि छूटे हुए अभ्यर्थियों के लिए यह एक अच्छा मौका साबित होगा.

कम आए हैं आवेदन
राजधानी समेत प्रदेश भर में पॉलिटेक्निक संस्थानों की संख्या करीब 1350 है. इनकी करीब 1.32 लाख सीटों पर दाखिले के लिए गुरुवार तक करीब 2,34,219 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किए. पिछले वर्षों के दौरान आए आवेदनों के मुकाबले संख्या बेहद कम है. इच्छुक अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in पर 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से राजकीय, अनुदानित और निजी क्षेत्र की पॉलिटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश ले सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी ने प्रदेश में तत्काल 33 हजार बेड बढ़ाने के दिए निर्देश

पूरी तरह से ऑनलाइन होगी परीक्षा
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने इस बार सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन परीक्षा कराने का फैसला लिया है. इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश भर में संचालित कॉलेजों के करीब 58 ट्रेडों में दाखिले लिए जाएंगे. प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. परीक्षाएं 15 से 20 जून के बीच में होनी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details