उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख जारी, जानिए कब है अंतिम तिथि - फॉर्म भरने की तिथि जारी

लखनऊ विश्वविद्यालय व संबद्ध डिग्री कॉलेज में विषम सेमेस्टर परीक्षा (Lucknow University) के फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गई है. ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 नवंबर निर्धारित की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 3:44 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय व संबद्ध डिग्री कॉलेज में विषम सेमेस्टर परीक्षा (1,3,5) के फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गई है. विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेज के छात्र नियमित, बैक पेपर, इक्जेम्टेड व इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर भरना होगा. ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 नवंबर निर्धारित की गई है.

फॉर्म भरने की तिथि जारी

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार, नियमित छात्रों को परीक्षा फार्म के साथ अलग से कोई शुल्क नहीं जमा करना होगा. केवल ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरकर सेमेस्टर की फीस रसीद के साथ अपने संबंधित विभागाध्यक्ष या डीन कार्यालय में फॉर्म जमा करना होगा. वहीं डीन और विभागाध्यक्ष द्वारा जमा किए गए परीक्षा फॉर्म को 28 नवंबर तक ऑनलाइन मोड में वेरीफाई कर फॉरवर्ड करना होगा, वहीं डिग्री कॉलेज के छात्रों को अपना परीक्षा फॉर्म भर करके प्रचार्य कार्यालय में जमा करना होगा. सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य परीक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए लॉगिन के माध्यम से परीक्षा फॉर्म को फॉरवर्ड करेंगे. इसके अलावा विश्वविद्यालय की ओर से तय किए गए परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कॉलेज की लॉगिन के माध्यम से नेट बैंकिंग या आरटीजीएस के माध्यम से जमा करेंगे.

रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से भरना होगा फॉर्म :लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 'विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2023-24 में एलयूआरएन के माध्यम से पंजीकरण करने वाले छात्रों को ही सभी विषयों में प्रवेश का मौका दिया है. ऐसे में स्नातक व परास्नातक विषयों के प्रथम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रों को एलयूआरएन पर किए गए रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से होगा, वहीं दूसरे व तीसरे वर्ष के छात्र पुराने तरीके से अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इसके अलावा सभी कॉलेज प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्रों की वेरीफाइड सूची के साथ सभी छात्रों के अंतिम परीक्षा की अंक तालिका, टीसी, माइग्रेशन व प्रमाण पत्र परीक्षा विभाग को जमा करना होगा. लखनऊ विश्वविद्यालय व सम्बद्ध 545 डिग्री कॉलेज के कुल 3 लाख से अधिक छात्राएं परीक्षा फॉर्म भरेंगे.'

यह भी पढ़ें : Lucknow University के कई विभाग डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों की पीएचडी में डाल रहे व्यवधान, नहीं सूझ रहा समाधान

यह भी पढ़ें : Lucknow University : छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर प्रदर्शन जारी, कई चरणों की वार्ता के बाद भी नहीं माने छात्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details