उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुस्लिम महिलाओं को चोट पहुंचाने वाला है ट्रिपल तलाक बिल: दारुल उलूम प्रवक्ता - लखनऊ समाचार

ट्रिपल तलाक बिल के राज्यसभा से पास होने पर लोगों के अलग-अलग बयान आ रहे हैं. दारुल उलूम फिरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने ट्रिपल तलाक बिल का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों से बातचीत कर इस बिल को पेश करना चाहिए था.

मौलाना सुफियान निजामी ने ट्रिपल तलाक बिल का किया विरोध.

By

Published : Jul 30, 2019, 11:33 PM IST

लखनऊ:ट्रिपल तलाक बिल के राज्यसभा से पास होने पर दारुल उलूम फिरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने इस बिल का विरोध किया है. मौलाना ने इस बिल को मुस्लिम महिलाओं को चोट पहुंचाने वाला बिल करार दिया है.

मौलाना सुफियान निजामी ने ट्रिपल तलाक बिल का किया विरोध.

पार्लियामेंट को यह हक हासिल है कि वह कोई भी बिल पास करें और बहुमत के बल पर बिल को पास कराना होता है, जिसका नतीजा ट्रिपल तलाक बिल का पास होना भी है, लेकिन न सिर्फ सदन में बहुमत की बुनियाद पर बल्कि मुसलमानों से बातचीत कर इस बिल को पेश करना चाहिए था. इस बिल को मुस्लिम महिलाओं के हक और उनकी बेहतरी के लिए अच्छा कहा जा रहा है, लेकिन यह बिल मुस्लिम महिलाओं के परिवार को चोट पहुंचाने वाला बिल साबित होगा, जिसके नतीजे कुछ ही दिन में दिखने लगेंगे.
-मौलाना सुफियान निजामी, प्रवक्ता, दारुल उलूम फिरंगी महल

ABOUT THE AUTHOR

...view details