उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: दारुल उलूम नदवातुल उलेमा ने छात्रों को किया प्रमोट, अगले आदेश तक बंद रहेगा कॉलेज

राजधानी लखनऊ में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या देखते हुए नदवा कॉलेज को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही दारुल उलूम नदवातुल उलेमा ने अपने छात्रों को प्रमोट करने का भी निर्णय लिया है.

दारुल उलूम नदवातुल उलेमा कॉलेज
दारुल उलूम नदवातुल उलेमा कॉलेज

By

Published : May 9, 2020, 1:46 AM IST

लखनऊ:कोरोना के कहर को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद, मदरसा बोर्ड के बाद देश के सबसे बड़े इस्लामिक शिक्षण संस्थानों में से एक दारुल उलूम नदवातुल उलेमा ने अपने छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है.

लॉकडाउन के बीच नदवा कॉलेज प्रबंधन ने आदेश जारी कर कहा है कि, देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए नदवा कॉलेज अगले आदेश तक बंद ही रहेगा. साथ ही कॉलेज प्रशासन ने कहा कि, हाफ इयरली परीक्षाओं के आधार पर छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा. नदवा कॉलेज की ओर से गुरुवार को बयान जारी कर कहा गया कि, दारुल उलूम नदवा के छात्र नदवा कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं.

राजधानी स्थित दारुल उलूम नदवा देश के सबसे बड़े इस्लामिक शिक्षण संस्थानों में से एक माना जाता है. कई हस्तियों ने यहां से अपनी पढ़ाई पूरी की है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी, नदवा कॉलेज के सर्वेसर्वा हैं और देश के कई बड़े मौलानाओं का नदवा कॉलेज से जुड़ाव रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details