लखनऊ: मुस्लिमों का पवित्र महीना रमजान खत्म होने वाला है. इसी के साथ ईद-उल-फितर का पर्व भी नजदीक आ गया है. वहीं देश में लॉकडाउन भी लागू है. अलविदा जुमा यानी रमजान महीने के आखिरी शुक्रवार और ईद के पर्व को लेकर इस साल लोगों में कई सवाल हैं. ऐसे में मुस्लिम धर्मगुरु और दारुल उलूम के मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने फतवा जारी किया है. इसमें उन्होंने अलविदा की नमाज और ईद का पर्व किस तरह से मनाया जाए इसकी जानकारी दी है.
पवित्र महीना रमजान अब खत्म होने की कगार पर है. वहीं देश में 17 मई तक लॉकडाउन भी लागू है. रमजान के आखिरी शुक्रवार को अलविदा की नमाज पढ़ी जाती है, इसमें बड़ी तादाद में लोग नमाज पढ़ने मस्जिदों में आते हैं. अलविदा की नमाज के साथ ही रमजान खत्म होने के बाद दुनिया भर में ईद मनाई जाती है. इस बार 24 या 25 मई को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा, लेकिन अगर लॉकडाउन का पीरियड बढ़ता है, तो कैसे लोग अलविदा और ईद की नमाज पढ़ेंगे, इस पर मुस्लिम धर्मगुरु और दारुल उलूम के मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की तरफ से एक फतवा जारी किया गया है.