लखनऊ: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रिमंडल के नामों में जहां बहुत सारे नामों पर चर्चा हो रही थी. वहीं, सबकी निगाहें मुस्लिम चेहरे पर भी थी. हालांकि सबसे ज्यादा कॉन्फिडेंस पिछली सरकार में मंत्री रहे मोहसिन रजा के नाम पर थी. लेकिन बेहद साधारण परिवार से आने वाले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री दानिश आजाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा जताया और योगी सरकार 2.0 में मंत्री पद से नवाज़ा.
दानिश आजाद अंसारी सुन्नी मुस्लिम समाज से आते हैं. वह बलिया के निवासी है और ABVP में सक्रिय रहे हैं. दानिश आजाद लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्र राजनीति करते रहे हैं. जिसके बाद भाषा समिति में उन्हें सदस्य पद से नवाजा गया था. वह फकरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के भी सदस्य बनाए गए थे. इसी के बाद उनके काम को देखते उन्हें संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.