लखनऊः जिले में रविवार को डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी की टीम ने व्यापारियों, चिकित्सकों से रंगदारी वसूलने वाले खतरनाक अपराधी गैंगस्टर अलीम को बाराबंकी से गिरफ्तार किया है. इससे पहले लखनऊ में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी शुभम उर्फ शानू को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था.
गैंगस्टर अलीम लोगों से मांगता था रंगदारी
रविवार को गिरफ्तार किए गए शातिर अपराधी गैंगस्टर अलीम राजधानी लखनऊ में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है, जिनमें से व्यापारी और चिकित्सकों से रंगदारी मांगने के मामले भी शामिल हैं. इन मामलों को लेकर कैसरबाग और पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज है.
लखनऊः खतरनाक गैंगस्टर अलीम गिरफ्तार, कई आपराधिक घटनाओं में रहा है शामिल - गैंगस्टर अलीम गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में शातिर और खतरनाक अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्त नजर आ रही है. बीते 2 दिनों में लखनऊ पुलिस ने दो गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. यह दोनों गैंगस्टर लखनऊ में बड़ी आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहे हैं.
इसके साथ कई लोगों के हैं नाम शामिल
कई बड़ी रंगदारी के मामलों की जांच में इसकी संलिप्तता पाई जा चुकी है. वहीं इसके खिलाफ पुलिस को लगातार मिल रही शिकायतों के चलते 25 नवंबर 2019 को कैसरबाग थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. इसके अलावा मुहसीन, विशाल शुक्ला, शरद कुमार अत्रे पर भी इसके साथ मुकदमें दर्ज हैं.
हमारी टीम ने राजधानी लखनऊ के व्यापारियों और चिकित्सक से रंगदारी मांगने वाले गैंगस्टर अलीम को बाराबंकी से गिरफ्तार किया है. अलीम एक खतरनाक अपराधी है. इसको गिरफ्तार करने में हमारी पुलिस टीम को कामयाबी मिली है. हम लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.
सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, डीसीपी नॉर्थ