लखनऊ: यूपी ने कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया है. वहीं, दूसरे राज्यों से आ रहे यात्री खतरा बन सकते हैं. इनसे तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में एयरपोर्ट अथॉरिटी, रेलवे को यात्रियों की स्क्रीनिंग, टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए हैं.
सात दिन रहें होमक्वारंटीन
महाराष्ट्र में गुरुवार को एकाएक 50 फीसद केसों में बढ़ोतरी देखी गई. वहीं यूपी की एक्सपर्ट कमेटी ने भी अगस्त से अक्टूबर तक दूसरी लहर की आशंका जताई है. ऐसे में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि जिन राज्यों से संक्रमण ज्यादा है. वहां से लौटे रहे यात्रियों को लेकर सतर्कता बरती जाए. काफी प्रयास के बाद संक्रमण काबू में आया है. लिहाजा, यह यात्री खुद को घर में सप्ताह भर क्वारंटीन करें. लक्षण महसूस होने पर जांच कराएं और सीएमओ कार्यालय को फोन पर जानकारी दें.
अडानी ग्रुप-रेलवे संग अफसरों की बैठक, खुद कराएं जांच
सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी, अडानी ग्रुप व रेलवे के अफसरों संग बैठक हुई. इसमें बाहर से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग, टेस्टिंग के लिए खुद का स्टाफ लगाने के निर्देश दिए गए हैं. मौके पर ही एंटीजेन टेस्ट करें. आरटीपीसीआर के लिए सैम्पल केजीएमयू, लोहिया भेजेंगे. अभी तक यह जिम्मा स्वास्थ्य विभाग संभाले हुए था. वहीं बस स्टॉप पर टीम लगी है.
इन राज्यों के यात्रियों पर खास नजर
महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़.