उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब मां बाराही देवी धाम होगा दांदूपुर रेलवे स्टेशन का नाम - maa barahi devi dham

दांदूपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का डीआरएम ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अब इसे मां बाराही देवी धाम के नाम से जाना जाएगा. लखनऊ-वाराणसी रेलखंड पर प्रतापगढ़ बादशाहपुर के बीच दांदूपुर रेलवे स्टेशन स्थित है.

रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन.
रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन.

By

Published : Dec 4, 2020, 7:36 PM IST

लखनऊ:लखनऊ-वाराणसी रेलखंड पर प्रतापगढ़ बादशाहपुर के बीच स्थित दांदूपुर रेलवे स्टेशन का नाम अब 'मां बाराही देवी धाम' होगा. इस संबंध में केंद्र सरकार की सहमति मिल गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी स्टेशन के नाम परिवर्तन को ग्रीन सिग्नल दे दिया है. उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने स्टेशन का नाम बदलने संबंधी आदेश भी जारी कर दिया है. उनकी तरफ से प्रतापगढ़ के जिला अधिकारी को लेटर भेज दिया गया है.

रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन.
ऊंचे टीले पर है मां बाराही देवी का मंदिर

प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज तहसील मुख्यालय स्थित इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग लंबे समय से चल रही थी. जन आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए स्थानीय धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों को विशिष्ट पहचान देने के संकल्पों के क्रम में अब इसका नाम 'मां बाराही देवी धाम' किया जा रहा है. बता दें कि दांदूपुर स्टेशन पर एक्सप्रेस और पैसेंजर सहित कई ट्रेनों का ठहराव होता है. यहां दिल्ली से वाराणसी आने-जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, रायबरेली-जौनपुर एक्सप्रेस, लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एवं पीवी ट्रेन का ठहराव होता है. स्टेशन से करीब छह किलोमीटर दूर परसरामपुर गांव में ऊंचे टीले पर मां बाराही देवी का मंदिर है. यहां दर्शन करने के लिए काफी संख्या में लोग आते हैं और बड़ा मेला भी लगता है.


प्रतापगढ़ के सांसद ने की थी नाम बदलने की मांग

प्रतापगढ़ से सांसद संगम लाल गुप्ता ने दांदूपुर रेलवे स्टेशन का नाम मां बाराही देवी धाम करने की मांग की थी, जिस पर रेल मंत्रालय ने ध्यान दिया. उन्होंने इसके लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी से भी कई बार मुलाकात की थी उनके अनुरोध पर अब स्टेशन का नाम बदल गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details