उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दलित डिलीवरी बॉय से खाना लेने से किया इनकार, पुलिस बोली- दलित कार्ड खेल रहा पीड़ित - Zomato Delivery

लखनऊ में खाना लेकर पहुंचे एक डिलीवरी ब्वॉय से पहले आर्डर देने वाले ने जाति पूछी, जब डिलीवरी ब्वॉय ने बताया कि वह दलित है तो आरोपी ने उससे खाना लेने से इनकार कर दिया और जातिसूचक गालियां देकर उसके मुंह पर थूका और पीटकर भगा दिया. पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में गाली देने को लेकर सिर्फ झगड़ा हुआ था. इसे जानबूझ कर पीड़ित द्वारा दलित विवाद का रूप दिया जा रहा है. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Etv bharat
डिलीवरी ब्वॉय को ऑर्डर करता हूं ने उसकी जाति पूछ कर आर्डर लेने से मना करते हुए मारा पीटा

By

Published : Jun 19, 2022, 9:24 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 8:12 AM IST

लखनऊः राजधानी में खाना लेकर पहुंचे एक डिलीवरी ब्वॉय से पहले आर्डर देने वाले ने जाति पूछी, जब डिलीवरी ब्वॉय ने बताया कि वह दलित है तो आरोपी ने उससे खाना लेने से इनकार कर दिया और जातिसूचक गालियां देकर उसके मुंह पर थूका और पीटकर भगा दिया. पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में गाली देने को लेकर झगड़ा हुआ था. इसे जानबूझकर पीड़ित द्वारा दलित विवाद का रूप दिया जा रहा है. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना आशियाना अतंर्गत रहने वाले जोमैटो (Zomato) के डिलीवरी ब्वॉय विनीत रावत का आरोप है कि शनिवार रात वह आशियाना में खाने की डिलीवरी देने पहुंचा था. आरोप है कि ऑर्डर देने वाले अजय सिंह घर से बाहर निकले और उससे जाति पूछी. जब उन्हें पता चला कि वह वह दलित है तो उन्होंने खाने का पैकेट यह कहकर फेंक दिया कि दलित का छुआ नहीं खाएंगे. इसके बाद विनीत के ऊपर पान मसाला थूक दिया. विनीत ने विरोध किया तो अजय और उनके परिवार के बाकी सदस्यों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

वहीं, आशियाना थाना प्रभारी दीपक पांडेय का कहना है कि शनिवार रात विपिन रावत ऑर्डर लेकर कस्टमर के घर पहुंचा तो अजय सिंह अपने रिश्तेदार को घर छोड़ने जा रहे थे. जैसे ही वह घर से निकले तो विनीत पहुंच गया. विनीत ने उन्हीं से उनके घर का पता पूछा. घर का पता बताने के लिए उन्होंने मुंह खोला तो मसाले के थूक की छींटे विनीत पर पड़ गईं. इस पर विनीत ने अजय को गाली दे दी. इसी बात पर अजय और उनके घरवालों ने विनीत की पिटाई कर दी.


इंस्पेक्टर ने बताया कि विनीत रावत ने झगड़े के बाद डायल 112 को सूचना दी. जब दोनों पक्षों को थाने चलने के लिए कहा गया तो विनीत ने जाने से इनकार कर दिया. रविवार को वह वकील के साथ थाने आया और दलित के नाम से तहरीर दे दी. उन्होंने कहा कि फिलहाल तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 20, 2022, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details