उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

17 करोड़ की लागत से लखनऊ के डालीगंज रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प - Coach Guidance System

स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए रेल मंत्रालय ने अमृत भारत स्टेशन योजना के नाम से एक नई नीति तैयार की है. इस योजना में रेल यात्रियों को सुखद यात्रा का अनुभव प्रदान करने का विशेष ख्याल रखा गया है.

रेलवे स्टेशन
रेलवे स्टेशन

By

Published : May 28, 2023, 11:07 PM IST

लखनऊः स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए रेल मंत्रालय ने अमृत भारत स्टेशन योजना के नाम से एक नई नीति तैयार की है. इसके अंतर्गत स्टेशनों को फिर से डेवेलप किया जा रहा है. यह स्टेशन की आवश्यकताओं के अनुसार लंबे समय के लिए मास्टर प्लान तैयार करने और मास्टर प्लान के तत्वों के कार्यान्वयन पर आधारित है. रेल यात्रियों को सुखद यात्रा का अनुभव प्रदान करने का इस योजना में विशेष ख्याल रखा गया है.

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के लखनऊ-मैलानी प्रखण्ड पर स्थित डालीगंज रेलवे स्टेशन को लगभग 17 करोड़ की लागत से नयी सुविधाओं के साथ ही पुरानी सुविधाओं को अपग्रेड किया जाएगा. इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है. लक्ष्य के साथ चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. इस कार्य योजना के तहत डालीगंज के मुख्यप्रवेश द्वार के सर्कुलेटिंग एरिया के विकास और स्थानीय कला व संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सौंदर्यीकरण.

प्लेटफार्म सरफेस का अपग्रेडेशन, स्टेशन फसाड और स्टेशन परिसर में उन्नत लाइटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल क्लॉक, यात्री उद्घोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर और विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एलईडी स्टेशन नाम पट्टिकाओं, 12 मीटर चौड़ा पैदल उपरिगामी पुल (एफओबी) और स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण जैसे कार्य सम्पन्न किए जाएंगे. इन कार्याे को कराने के लिए टेंडर आमंत्रित किए जा चुके हैं.

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि लखनऊ-मैलानी रेलखण्ड पर स्थित डालीगंज रेलवे स्टेशन पर रोजाना लगभग 800 यात्रियों का आवागमन होता है. स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन के लिए दो जोड़ी मेल, एक्सप्रेस ट्रेन और तीन जोड़ी सवारी ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध है.

पढ़ेंः अक्टूबर से कम हो जाएगा लखनऊ से कानपुर तक सफर का समय, रेलवे की यह है तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details