लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने और बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लाॅकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान लोगों से केवल जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकलने का निर्देश केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिया गया है.
लखनऊ : बंथरा सिकंदरपुर में भूख से परेशान हैं दिहाड़ी मजदूर - जानें क्यों भूख से परेशान हैं दिहाड़ी मजदूर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ग्राम बंथरा सिकंदरपुर में गरीब मजदूरों तक सरकारी मदद नहीं पहुंच रही है. जिस कारण इन्हें खाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं लाॅकडाउन के कारण काम बंद होने से दिहाड़ी मजदूरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम बंथरा सिकंदरपुर में मजदूरों की एक बस्ती में अभी तक कोई भी सरकारी मदद नहीं पहुंची है. जिस कारण मजदूरों को खाने की परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है. मजदूरों का कहना है कि कई बार हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया लेकिन रिसीव नहीं हुआ.
जबकि प्रदेश सरकार लगातार दिहाड़ी मजदूरों के खाने आदि की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को दिशा- निर्देश दे रही है. लेकिन अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाह रवैये के कारण बस्ती के गरीब दिहाड़ी मजदूरों को खाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.