लखनऊः उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों ने मंगलवार को चेकिंग अभियान के दौरान दो ऐसी डग्गामार बसें पकड़ी, जो परिवहन निगम की बसों के कलर में रंगी हुई थी. इन बसों को पकड़कर चालान की कार्रवाई की गई है. रोडवेज बसों के रंग में बसें इसलिए कलर की गई थी, जिससे यात्रियों को संदेह न हो कि यह डग्गामार बसें हैं या फिर रोडवेज बसें. साथ ही चेकिंग अधिकारियों को भी अंधेरे में रखने के लिए इस तरह का कृत्य किया गया, लेकिन अधिकारियों ने अभियान के दौरान ऐसी दोनों बसों को पकड़ लिया. अपर परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि रोडवेज बस के कलर में वाहन संख्या यूपी 81 ईटी 0294 व वाहन संख्या यूपी 23 टी 4603 छद्म रूप से संचालित पाईं. सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रर्वतन) हरदोई ने दोनों वाहनों का चालान मोटर वाहन सम्बन्धी अधिनियम की धाराओं में किया.
एक माह में वसूला 780 लाख का जुर्माना
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने अनाधिकृत बस संचालन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 14,255 वाहनों का चालान किया. 1797 वाहनों को बंद किया और इससे कुल 780 लाख रुपए प्रशमन शुल्क वसूल किया गया.