लखनऊ:यूपी और एमपी में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात डकैत बबुली कोल और उसके सहयोगी को ढेर कर दिया गया. यूपी पुलिस का दावा है कि एमपी में दोनों कुख्यात इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने मार गिराया है. इन पर उत्तर प्रदेश में 5 लाख और एमपी में भी करीब 2 लाख का इनाम घोषित किया गया था. वहीं एडीजी कानून व्यवस्था पीवी रामा शास्त्री का कहना है कि यूपी की कानून व्यवस्था को सुधारने का काम किया जा रहा है.
लखनऊ: पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात डकैत बबुली कोल और उसका साथी लवलेश ढेर, 5 लाख का था इनाम
कुख्यात डकैत बबुली कोल और उसके सहयोगी को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने मार गिराया. एडीजी कानून व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री ने बताया कि बबली कोल पर तकरीबन 90 संगीन मुकदमे दर्ज हैं.
एडीजी कानून व्यवस्था पीवी रामा शास्त्री ने बताया कि बबुली कोल पर तकरीबन 90 संगीन मुकदमे दर्ज हैं. जबकि उसके सहयोगी लवकेश कोल ने तकरीबन 75 संगीन वारदातों को अंजाम दिया था. इन वारदातों में हत्या, अपहरण, लूट-डकैती जैसे तमाम मामले दर्ज हैं. लंबे समय से फरार चल रहे इन अपराधियों की धर पकड़ के लिए इन पर इनाम भी घोषित किया गया था. इनको मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है.
पिछले 2 सालों से लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है. उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त प्रदेश बनाने के लिए लगातार टीमें गठित कर उनका सफाया किया जा रहा है. अपराधी या तो सरेंडर कर रहे हैं या फिर उनको मारा जा रहा है.
-पीवी रामा शास्त्री, एडीजी कानून व्यवस्था