नई दिल्ली: घटना डाबड़ी थाना क्षेत्र की है. यहां पुलिस टीम ने महावीर एन्क्लेव पार्ट-3 से लापता हुई दो नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित ढूंढ निकाला. पुलिस ने दोनों लड़कियों को उनके परिवार को सौंप दिया है.
सीसीटीवी फुटेज और लोकल इनफॉर्मर से मिला था सुराग
इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि डाबड़ी थाने में 8 सितंबर को एक महिला ने अपनी दो नाबालिग बेटियों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए सब-इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह को जांच की जिम्मेदारी दी गई. पुलिस टीम को सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से लापता लड़कियों का सुराग मिला.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से दोनों को किया गया बरामद
इसके बाद सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह और कांन्स्टेबल सियाराम की टीम ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ पहुंची, जहां से दोनों लापता लड़कियों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. जब उनसे घर छोड़ कर जाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पढ़ाई न करने के कारण उन्हें अपने पिता की डांट सुननी पड़ी, जिसके बाद उन्होंने घर छोड़कर जाने का फैसला लिया.
मेडिकल करवाने के बाद परिवार को सौंपा गया
पूछताछ में यह भी पता लगा कि वह अपने एक दोस्त की बहन के घर पर सुरक्षित थीं. इसके बाद पुलिस टीम ने दिल्ली वापस आकर हरि नगर के दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में लड़कियों का मेडिकल करवाया और फिर उन्हें उनके माता-पिता को सौंप दिया गया.