लखनऊ:मलिहाबाद में एक दिव्यांग युवक को चोरी के आरोप में तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की है.
गुरुवार को मलिहाबाद के मिर्जागंज स्थित अस्थायी आम मंडी में मोबाइल चोरी के आरोप में एक दिव्यांग रईस निवासी धर्मपुर चकिया भगौली हरदोई को पकड़ लिया. इसके बाद युवकों ने उसको सरकारी अस्पताल के पीछे ले जाकर आम के बाग में हाथ बांधकर बुरी तरह से पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने युवक की पिटाई होते देख पुलिस को सूचना दी.
दिव्यांग को दबंगों ने बंधक बनाया यह भी पढ़ें:गर्मी की छुट्टी के बाद खुले सरकारी स्कूल, सहपाठियों से मिलकर खिलखिलाए बच्चे
दिव्यांग की पिटाई करने वालों में सूर्य प्रताप निवासी हरदोई और प्रदीप खडता मलिहाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दिव्यांग की चोरी के आरोप में बाग में हाथ बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप