लखनऊ: राजधानी के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र (PGI Kotwali Area) के साउथ सिटी में गुरुवार को बाइक सवार तीन युवकों ने डिलीवरी बॉय की गाड़ी रुकवा कर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की और गाड़ी में रखे रुपए लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की शिकायत पीजीआई पुलिस से की. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, शोभित सिंह रजनी खंड सेक्टर 7/48 अपने परिवार के साथ रहता है. वो फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय का काम करता है. शोभित ने लिखित शिकायत में बताया कि वो गुरुवार शाम को समान देने जे के टेंट हाउस, पिपरौली गया था. सामान देने के बाद जैसे ही निकला ,तो अपाचे बाइक पर आए तीन युवकों ने मारपीट शुरू दी और बैग में रखे कम्पनी के 7 हजार रुपए छीन लिए.