उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पुश्तैनी कुएं पर दबंग ने किया कब्जा, पुलिस पर लापरवाही का आरोप - लखनऊ अपराध खबर

यूपी के लखनऊ में एक परिवार के पुश्तैनी कुएं पर दबंग ने कब्जा कर लिया है. परिवार का कहना है कि स्थानीय पुलिस की लापरवाही से दबंग कुएं पर अपनी मलकियत दिखा रहे हैं.

पुश्तैनी कुएं पर दबंग का कब्जा .
पुश्तैनी कुएं पर दबंग का कब्जा .

By

Published : Oct 22, 2020, 5:51 PM IST

लखनऊ:जनपद में जमीन पर कब्जे की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही हैं. ताजा मामला गुडंबा थाना क्षेत्र का है, यहां एक परिवार के पुश्तैनी कुएं पर दबंग ने कब्जा कर लिया है. ग्रामीणों के मुताबिक दबंग ने कुएं को सीमेंट के ढक्कन से बंद कर दिया है. पूरे गांव की सहमति से कुएं पर शिव मंदिर बनाने के लिए प्रधान के साथ अधिकारियों की सहमति भी मिल गई थी. बावजूद इसके स्थानीय पुलिस की लापरवाही से दबंग कुएं पर अपनी मलकियत दिखा रहे हैं.

रामू ने जिला प्रशासन को दिया प्रार्थना पत्र.

पीड़ित रामू ने बताया कि बीते आठ वर्षों से वह लगातार अधिकारियों के ऑफिसों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन हर जगह से उसे सिर्फ आश्वासन ही मिला. रामू ने बताया कि वह समस्या को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस पर भी गया था. इस दौरान उपजिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

पुश्तैनी कुएं पर दबंग का कब्जा .

रामू का कहना है कि आलाधिकारियों के तरफ से आदेश मिलने के बाद भी कोई भी यहां मौके का जायजा लेने नहीं आया. रामू का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से मामले में कार्रवाई का आदेश दिया जाता है, लेकिन स्थानीय प्रशासन हम गरीबों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेता.

इस संबंध में ईटीवी भारत की टीम ने उप जिलाधिकारी नवीन चंद्र से बात की. उनका कहना है कि घटना के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. जल्द ही मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details