लखनऊ:जनपद में जमीन पर कब्जे की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही हैं. ताजा मामला गुडंबा थाना क्षेत्र का है, यहां एक परिवार के पुश्तैनी कुएं पर दबंग ने कब्जा कर लिया है. ग्रामीणों के मुताबिक दबंग ने कुएं को सीमेंट के ढक्कन से बंद कर दिया है. पूरे गांव की सहमति से कुएं पर शिव मंदिर बनाने के लिए प्रधान के साथ अधिकारियों की सहमति भी मिल गई थी. बावजूद इसके स्थानीय पुलिस की लापरवाही से दबंग कुएं पर अपनी मलकियत दिखा रहे हैं.
पीड़ित रामू ने बताया कि बीते आठ वर्षों से वह लगातार अधिकारियों के ऑफिसों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन हर जगह से उसे सिर्फ आश्वासन ही मिला. रामू ने बताया कि वह समस्या को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस पर भी गया था. इस दौरान उपजिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे.