उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंग ने युवक की पिटाई कर लूटी चेन, पुलिस पर लगाए आरोप - लखनऊ में युवक की पिटाई

राजधानी लखनऊ में दबंग ने एक युवक की पिटाई कर उसकी सोने की चेन लूटकर भागने की कोशिश की. हालांकि स्थानीय लोगों ने आरोपी की पकड़कर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया है, जबकि पुलिस ने पीड़ित कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित को ही हड़काती रही.

लखनऊ में दबंग ने युवक को पीटा
लखनऊ में दबंग ने युवक को पीटा

By

Published : Feb 10, 2021, 5:46 AM IST

लखनऊ:राजधानी के आशियाना कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की शाम दबंग ने एक युवक की पिटाई कर उसकी सोने की चेन लूटकर भागने की कोशिश की. पीड़ित के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया है.

दरअसल, आशियाना कोतवाली क्षेत्र के बांग्ला बाजार निवासी संजय तिवारी अपनी स्कूटी से प्रियम प्लाजा की ओर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवक से गाड़ी किनारे करने को लेकर मामूली झड़प हो गई. पीड़ित का आरोप है आरोपी ने जबरन विवाद किया. आरोपी का इरादा लूटपाट करने का था, इसलिए ही विवाद की रूपरेखा बनाई. वहीं इंस्पेक्टर आशियाना पर पीड़ित का आरोप है कि घंटों आरोपी लुटेरों का पक्ष लेकर मुआवजा दिलाकर समझौते का दबाव बनाते रहे. बाद में पीड़ित इसकी शिकायत एसीपी बीनू सिंह से की. एसीपी की फटकार के बाद बमुश्किल मुकदमा दर्ज किया गया, जबकि मारपीट से पीड़ित को काफी चोटें भी आईं. इसके बावजूद इंस्पेक्टर ने मेडिकल के लिए भेजने में आनाकानी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details