लखनऊ:एलयू (लखनऊ विश्वविद्यालय) में शैक्षिक सत्र 2021-22 से बी.फार्मा आर डी.फार्मा पाठ्यक्रम संचालित किए जाने का रास्ता साफ हो गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली ने उन्हें प्रारंभिक तौर पर यह पाठ्यक्रम संचालित करने की अनुमति दे दी है.
लखनऊ विश्वविद्यालय ने भी यह अंडरटेकिंग दिया है कि फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के परीक्षण से पहले विश्वविद्यालय फार्माकोलॉजी के पाठ्यक्रम में जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, इक्विपमेंट एवं शिक्षकों की भर्ती का समस्त काम पूरा कर लिया जाएगा. लखनऊ विश्वविद्यालय ने हाल ही में यह घोषणा की थी कि विश्वविद्यालय बहुत जल्द फार्माकोलॉजी और फार्मास्यूटिकल साइंसेज की पढ़ाई भी प्रदेश के छात्रों को उपलब्ध करवाने जा रहा है.