उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल में सफलतापूर्वक हुई मरीज की सिस्टोस्कोपी सर्जरी - दूरबीन विधि से ऑपरेशन

सिस्टोस्कोपी सर्जरी के लिए मरीजों को अब केजीएमयू या लोहिया अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है. राजधानी लखनऊ के श्याम प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में अब दूरबीन विधि से सर्जरी शुरू कर दी गई है.

etv bharat
सिविल अस्पताल में सिस्टोस्कोपी सर्जरी शुरु

By

Published : Jun 22, 2022, 1:54 PM IST

लखनऊ:राजधानी के श्याम प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में अब दूरबीन विधि से सर्जरी शुरू कर दी गई है. ऐसे में मरीजों को सर्जरी के लिए केजीएमयू या लोहिया अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा. डॉक्टरों की टीम ने 30 वर्षीय हरी राम की सफल सिस्टोस्कोपी सर्जरी की है. इस सर्जरी को दूरबीन विधि से अंजाम दिया गया है.

इसे भी पढ़े-सिविल अस्पताल में पैथोलॉजी रिपोर्ट लेने की ऑनलाइन सुविधा शुरू, जल्द पर्चा भी ऑनलाइन बनवा सकेंगे मरीज

सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. आनंद ओझा के मुताबिक, युवक का पहले पथरी का ऑपरेशन हुआ था. इसके बाद स्टंट को निकलवाने के लिए मरीज अस्पताल आया. डॉक्टरों ने मरीज का दूरबीन विधि से ऑपरेशन करने का निर्णय लिया. इसमें डॉ. एसके सिंह, डॉ. विवेक द्विवेदी, नर्स पूजा शामिल थे. इसमें बगैर किसी चीरे के सर्जरी की जाती है और मरीज को जल्द डिस्चार्ज कर दिया जाता है. इस विधि से सर्जरी शुरू होने का लाभ अन्य मरीजों को मिलेगा. खासतौर पर पेशाब की थैली में पथरी, प्रोस्टेट आदि में यह सर्जरी बेहद कारगर है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप



ABOUT THE AUTHOR

...view details