लखनऊः सड़क सुरक्षा और पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए गणतंत्र दिवस पर एक शॉर्ट डिस्टेंस साइकिलिंग का आयोजन लखनऊ में किया गया. पैडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) के तत्वावधान में आयोजित साइकिलिंग इवेंट में कई साइकिलिस्ट शामिल हुए. शार्ट साइकिलिंग के समापन के साथ ही पैडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन के गोखले मार्ग पर मुख्यालय का भी शुभारंभ हुआ. साइकिल रैली की शुरुआत सुबह जनेश्वर मिश्र पार्क से हुई. सात किमी की दूरी तय कर सभी साइकिलिस्ट पहले सीएमएस गोमतीनगर पहुंचे. इसके बाद 1090 चौराहे पर होते हुए गोखले मार्ग स्थित पीसीए आफिस में इसका समापन हुआ.
साइकिलिंग स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद
एसोसिएशन के महासचिव आनंद किशोर पांडेय ने बताया कि साइकिलिंग के इवेंट में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि फिटनेस, कार्बन उत्सर्जन पर रोक लगाने के लिए साइकिलिंग के लिए लोगों को प्रेरित करना और इसके साथ पर्यावरण सरंक्षण के लिए भी काम करना है. एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि साइकिलिंग आजकल के भागदौड़ के समय में हेल्थ बनाए रखने का सर्वोत्तम साधन है.
साइकिल चलाकर सड़क सुरक्षा और पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश
राजधानी लखनऊ में एक शॉर्ट डिस्टेंस साइकिलिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान साइकिलिस्टों ने सड़क सुरक्षा और पर्यावरण सरंक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया.
साइकिल चलाकर सेहत बनाएंगे और पर्यावरण सरंक्षण करेंगे
पीडीए कार्यालय के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर पारितोष शाह (संस्थापक, पीसीए) व कर्नल अरूण सूर्यवंशी ने झंडारोहण किया. इस अवसर पर एसजीपीजीआई से प्रोफेसर सुदीप कुमार, पीसीए अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा, महासचिव आनंद किशोर पाण्डेय, कोषाध्यक्ष अरुण मौर्या और पीसीए की महिला विंग की समन्वयक पुष्पा वर्मा व अन्य मौजूद थे. इस अवसर पर पैडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन की मेम्बरशिप ड्राइव का भी शुभारंभ हुआ, जिसमें कई लोगों ने संकल्प दोहराया कि हम साइकिल चलाकर सेहत भी बनाएंगे और पर्यावरण सरंक्षण भी करेंगे.