उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...जब डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ निकाली साइकिल रैली - cycle rally organized by dgp op singh

उत्तर प्रदेश में आए दिन हो रहे अपराधों और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए डीजीपी ओपी सिंह ने रविवार को अनोखी पहल की. उन्होंने लखनऊ में यातायात व्यवस्था व जनता और पुलिस के बीच के संबंधों को सुधारने के लिए पुलिस महकमे के तमाम अधिकारियों के साथ साइकिल रैली निकाली.

डीजीपी ने निकाली साइकिल रैली.

By

Published : Jun 16, 2019, 1:30 PM IST

लखनऊ: राजधानी की सड़कों पर रविवार को पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने अपने तमाम अधिकारियों के साथ साइकिल रैली निकाली. रैली निकालने का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था. डीजीपी के साथ एडीजी जोन राजीव कृष्ण, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी सहित तमाम क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्षों ने भी साइकिल चलाई.

जानकारी देते डीजीपी ओपी सिंह.
लोगों को किया गया जागरूक
  • डीजीपी ओपी सिंह साइकिल रैली निकालकर लोगों को यह संदेश दिया कि यातायात नियमों का पालन करना उनके जीवन के लिए कितना जरूरी है.
  • डीजीपी ने यह भी संदेश दिया कि स्वास्थ्य के लिए साइकिल चलाना कितना आवश्यक है .
  • इस दौरान डीजीपी के साथ सभी लोग हेलमेट पहने भी दिखाई दिए.
  • यह साइकिल रैली 1090 चौराहा से शुरू होकर लोहिया पार्क, ताज होटल, मुख्यमंत्री चौराहा ,राज्यपाल भवन रोड होते हुए हजरतगंज के शर्मा टी स्टाल पर समाप्त हुई.

लोगों को दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और हेलमेट जरूर पहनना चाहिए. इसके साथ ही साइकिल चलाने से उनका स्वास्थ्य बेहतर होता है और यह आम आदमी ही नहीं, हम पुलिस वालों पर भी लागू होता है.

-ओम प्रकाश सिंह, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश

डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को भी हेलमेट का इस्तेमाल करने को कहा गया है. इसके साथ ही पुलिस और जनता के बीच संबंधों को सुधारने की भी पहल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details