उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में सिपाहियों का साइकिल भत्ता खत्म, अब मिलेगा मोटरसाइकिल भत्ता - motorcycle allowance

लखनऊ. पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. यूपी पुलिस के सिपाहियों को अब तक 200 रुपये मोटरसाइकिल भत्ता मिलता था. सीएम योगी ने कहा कि अब 500 रुपये मोटर साइकिल भत्ता दिया जाएगा. इसके अलावा पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा के लिए पुलिसकर्मियों को शासन की जगह डीजी स्तर पर स्वीकृति मिल सकेगी.

a
उत्तर प्रदेश में सिपाहियों का साइकिल भत्ता खत्म

By

Published : Oct 21, 2022, 9:51 AM IST

Updated : Oct 21, 2022, 11:29 AM IST

लखनऊ: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. यूपी पुलिस के सिपाहियों को अब तक 200 रुपये मोटरसाइकिल भत्ता मिलता था. सीएम योगी ने कहा कि अब 500 रुपये मोटर साइकिल भत्ता दिया जाएगा. इसके अलावा पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा के लिए पुलिसकर्मियों को शासन की जगह डीजी स्तर पर स्वीकृति मिल सकेगी.

लखनऊ में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस

पुलिस स्मृति दिवस पर शुक्रवार को लखनऊ पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डीजीपी डीएस चौहान समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने देश के 264 पुलिसकर्मियों व अर्ध सैनिक बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी. वहीं यूपी के भी 7 बलिदानी पुलिस कर्मियों की शौर गाथा सुनाई गई. इस मौके पर सीएम योगी ने यूपी पुलिस में साइकिल भत्ता को समाप्त करते हुए मोटरसाइकिल भत्ता की शुरुआत करने का ऐलान किया है.

साइकिल भत्ता खत्म, अब मिलेंगे बाइक के लिये 500 रुपये:सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अब से यूपी पुलिस में मिलने वाला 200 रुपये साइकिल भत्ता समाप्त करके, उसके स्थान पर 500 रुपये मोटर साइकिल भत्ता दिया जायेगा. यही नहीं ई पेंशन योजना की भी जल्द शुरुआत कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को मेडी-क्लेम के लिये अब तक शासन से स्वीकृति लेनी होती थी, लेकिन अब यह स्वीकृति डीजी स्तर पर दी जायेगी.

यूपी पुलिस के DNA मे हुआ बदलाव: डीजीपी

इस मौके पर डीजीपी डीएस चौहान ने कहा कि यूपी पुलिस लगातार राज्य में संगठित अपराधियों पर लगाम लगाने के अभियान में जुटी हुई है. राज्य से माफियाओं का सफाया कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से बीते साढ़े 5 साल में उत्तर प्रदेश पुलिस के डीएनए में परिवर्तन हुआ है. इन सालों में उत्तर प्रदेश पुलिस सांप्रदायिक एवं जाति हिंसा से मुक्त रही है. पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर लखनऊ पुलिस लाइन में 1 सितंबर, 2021 से 31 अगस्त, 2022 के दौरान अपने कर्तव्यपथ पर वीरगति को प्राप्त हुए सात पुलिसकर्मियों की शौर्य गाथा सुनाई गई.

वाराणसी में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस: वहीं वाराणसी में शुक्रवार को कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस लाइन के ग्राउंड में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन हुआ. इस दौरान शहीद पुलिसकर्मियों को नमन कर उनकी स्मृति में शोक परेड हुई. वहीं शहीद पुलिसकर्मियों की वीरता की गाथा सुनकर, हर आंख नम हो गयी. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कहा कि ड्यूटी के दौरान कर्तव्य की राह में सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूत हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं. स्मृति दिवस पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनके परिजनों को हम भरोसा दिलाते हैं कि पूरा पुलिस बल उनके साथ है.

ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं के नाम पर वसूल रहे थे चंदा, रसीद से खुली पोल तो रद्द किया कार्यक्रम

Last Updated : Oct 21, 2022, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details