उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: ठगों ने तीन लोगों के खाते से उड़ाए 93 हजार रुपये - indranagar police station

यूपी के लखनऊ में साइबर ठगों ने तीन लोगों के खाते से 93 हजार रुपये पार किए हैं. ठगों ने फर्जी बैंक कर्मी बनकर पैसों की हेरा-फेरी की है.

etv bharat
कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Sep 18, 2020, 8:00 AM IST

लखनऊ: यूपी में साइबर क्राइम की घटनाओं को नियंत्रण में करने के लिए साइबर क्राइम थाना खुला हैं. बावजूद इसके साइबर क्राइम की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला लखनऊ का है. यहां साइबर ठगों ने बैंक कर्मी बनकर 3 लोगों के खाते से 93 हजार निकाल लिए.

बताया जा रहा है कि विजय खंड गोमती नगर के रहने वाले मृदुल के पास बैंक कर्मी बनकर जालसाज ने फोन किया था. जालसाज ने मृदुल को झांसे में लेकर उसके खाते से 38696 रुपये निकाल लिए. वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र इंदिरानगर के पूर्वांचल नगर के निवासी जया कार्की के पास भी बैंक कर्मी बनकर ठग ने फोन किया. जया को बताया गया कि वे बैंक से बोल रहे हैं. जया के खाते से भी 4197 रुपये की निकासी की गई.

तीसरा मामला कृष्णा नगर के रहने वाले गंधर्व गौतम से जुड़ा है. गंधर्व के पास भी बैंक कर्मी बनकर ठग ने फोन किया. बैंक कर्मी ने खुद को यूपी एग्रो महाप्रबंधक बताया. बैंक कर्मी ने गंधर्व को झांसे में लेकर उससे 50 हजार रुपये की मांग की. इसके बाद पीड़ित ने झांसे में आकर उसे 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद ठग ने गंधर्व से दोबारा 5 हजार रुपये की मांग की. शक होने पर गंधर्व को पता चला कि ये साइबर क्राइम करने वाले ठग हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details