लखनऊ :साइबर अपराधियों ने रेलवे टिकट निरस्त करने के नाम पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी व बीआर मीणा (Senior IPS officer and BR Meena) के क्रेडिट कार्ड से 14 हजार 999 की ठगी कर डाली. इसके अलावा ठगों ने 75 हजार रुपये और निकालने की कोशिश की, लेकिन इस बीच आईपीएस अधिकारी ने अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करा दिया. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज की गई.
साइबर ठगों ने वरिष्ठ IPS अफसर के क्रेडिट कार्ड से निकाले रुपये, एफआईआर दर्ज - Cyber thugs
साइबर अपराधियों पर अंकुश लगाने में हाईटेक पुलिस नाकाम है. नतीजतन साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इस बार साइबर अपराधियों ने वरिष्ठ IPS अफसर बीआर मीणा के क्रेडिट कार्ड से 14 हजार 999 रुपये पार कर दिए. ठगों ने तीन बार में 80 हजार 230 रुपये निकालने का प्रयास भी किया.
एडीजी बीआर मीणा (ADG BR Meena) के मुताबिक उन्होंने रेलवे टिकट कैंसल (railway ticket cancellation) करने के लिए 25 दिसंबर को इंटरनेट में आईआरसीटीसी सर्च किया था. जहां उन्हें मोबाइल नंबर दिखे, जो आईआरसीटीसी हेल्पलाइन नंबर दिख रहे थे. इन नंबरों पर कॉल की गई तो कॉल उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को आईआरसीटीसी कर्मचारी बताते हुए बातचीत करनी शुरू की. कॉल उठाने वाले व्यक्ति ने टिकट कैंसल करने के लिए पीएनआर नंबर मांगा और फिर एक मैसेज में एक लिंक भेज कर उनसे क्विक सपोर्ट एप्लिकेशन डाउनलोड (Quick Support Application) करने के लिए कहा. बातचीत के दौरान उसने क्रेडिट कार्ड की डिटेल मांगी तो उन्होंने उसे दे दी. इसके बाद जालसाज ने तीन बार में 80 हजार 230 रुपये निकालने का प्रयास किया. जिसमें 14 हजार 999 रुपये निकल गए. इन पैसों से तुरंत ऑनलाइन शॉपिंग कर डाली गई. पैसे निकालने का मैसेज मिलते ही उन्होंने अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करा दिया.
साइबर क्राइम अधिकारी (cyber crime officer) के मुताबिक ठगों ने पहले ट्रांजेक्शन के बाद दो बार में 15 हजार 232 रुपये और 49 हजार 999 रुपये निकालने का भी प्रयास किया, लेकिन कार्ड ब्लॉक होने के चलते दोबारा पैसे नहीं निकल सके. वरिष्ठ आईपीएस बीआर मीणा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साइबर ठग को ट्रेस किया जा रहा. बता दें, आईपीएस बीआर मीणा 1997 बैच के अधिकारी हैं. वे मौजूदा समय एडीजी रूल एवम मैन्युवल (ADG Rule and Manual) के पद पर तैनात हैं.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में तेज हुई पिछड़ों की राजनीति, सभी दल रोटियां सेंकने में जुटे