लखनऊ: राजधानी में साइबर अपराध के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं. साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों की मेहनत की गाढ़ी कमाई को ठग रहे हैं. अब तक ओएलएक्स के माध्यम से ठगी के मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब फेसबुक के जरिए सामान बेचने का झांसा देकर ठगी का मामला भी सामने आया है. फेसबुक के जरिए बुलेट बेचने का विज्ञापन देकर एक व्यक्ति से 40 हजार रुपए की ठगी की गई. वहीं एक रिटायर्ड अधिकारी से बैंक का कस्टमर केयर बनकर 82 हजार रुपए ठग लिए गए. पुलिस भी इस तरह के अपराध पर लगाम लगा पाने में नाकाम साबित हो रही है.
फेसबुक के जरिए ठग लिए 40 हजार, ATM पिन पूछकर पार किए 80 हजार - लखनऊ अपराध समाचार
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साइबर ठगी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. जालसाज अब फेसबुक के जरिए भी लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. फेसबुक पर बुलेट का विज्ञापन देकर साइबर ठगों ने एक शख्स से 40 हजार रुपए ठग लिए. वहीं एक रिटायर्ड अधिकारी से एटीएम पिन पूछकर 82 हजार की ठगी कर ली गई. देखिए यह रिपोर्ट...
ऑनलाइन ठगी के मामले अब लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि राजधानी लखनऊ में इस तरह की ठगी के मामलों को रोकने के लिए साइबर थाना भी खोला गया, लेकिन इन शातिर अपराधियों को पकड़ने में साइबर सेल भी नाकाम है. पारा निवासी सद्दाम ने बताया कि फेसबुक पर बुलेट मोटरसाइकिल का विज्ञापन देखकर उसने खरीदने के लिए बातचीत शुरू की. सौदा 40 हजार रुपए में तय हुआ. उसने जालसाज के अकाउंट में रकम ट्रांसफर करा दी और बाद में उसे बुलेट भी नहीं मिली. अब पीड़ित साइबर थाने का चक्कर लगा रहा है.
पढ़े-लिखे लोग भी साइबर ठगी का हो रहे शिकार
दूसरे मामले में जालसाजों ने रिटायर्ड अधिकारी को अपना शिकार बनाया. मडियांव निवासी भारत संचार निगम लिमिटेड से रिटायर अधिकारी एआर वर्मा के खाते से शातिरों ने 82 हजार रुपए ठग लिए. पीड़ित रिटायर्ड अधिकारी ने बताया कि वो एटीएम से अपना पैसा निकाल रहे थे, लेकिन एक बार पैसा निकलने पर उन्होंने कस्टमर केयर को फोन किया. ग्राहक सेवा से बात करने वाले कर्मी ने रिटायर्ड कर्मी से एटीएम की पूरी डिटेल पूछ ली. फिलहाल उनके खाते की पूरी रकम गायब हो चुकी है, जिसको लेकर वह बैंक से लेकर थाने के चक्कर काट रहे हैं.
साइबर ठगों से बचने के लिए लोग अपनी जानकारी को बढ़ा रहे हैं, जिससे वह इन ठगों से अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई को बचा सकें. फिर भी जालसाजी के नए मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. साइबर ठग अब नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.