उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Gmail यूजर्स को निशाने पर ले रहे साइबर हैकर्स, रहे सावधान

अब ईमेल स्कैम में Gmail यूजर्स को टारगेट किया जा रहा है. ये मेल भेजकर यूजर्स को लिंक पर क्लिक करने पर मजबूर करते हैं. इसके लिए वे यूजर्स को प्राइज आदि का लालच देते हैं. लिंक पर क्लिक करते ही ये यूजर्स के पैसे, प्राइवेट डेटा या दोनों को चुरा लेते है.

Gmail यूजर्स को निशाने पर ले रहे साइबर हैकर्स
Gmail यूजर्स को निशाने पर ले रहे साइबर हैकर्स

By

Published : Oct 11, 2021, 7:40 PM IST

लखनऊ:इन दिनो साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है. साइबर हैकर्स इंटरनेट और अन्य तमाम तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं. वहीं अब email स्कैम्स काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. हैकर्स नए-नए तरीके से यूजर्स को इस स्कैम का शिकार बना रहे हैं. Email के जरिए ठग यूजर्स को मैलेशियस लिंक पर क्लिक करवाते हैं और फिर उनकी पर्सनल जानकारी चुरा लेते हैं.

अब ईमेल स्कैम में Gmail यूजर्स को टारगेट किया जा रहा है. ये मेल भेजकर यूजर्स को लिंक पर क्लिक करने पर मजबूर करते हैं. इसके लिए वे यूजर्स को प्राइज आदि का लालच देते हैं. लिंक पर क्लिक करते ही ये यूजर्स के पैसे, प्राइवेट डेटा या दोनों को चुरा लेते है. ठगों की तरफ से ईमेल में कस्टमर्स को प्राइज का लालच दिया जाता है. जिसमें कहा जाता है इन गिफ्ट कार्ड्स के जरिए वो स्टोर्स से खरीदारी कर सकते हैं.

इन गिफ्ट कार्ड्स को क्लेम करने के लिए ठग यूजर्स को शॉर्ट सर्वे में हिस्सा लेने के लिए कहते हैं. यूजर्स जैसे ही इन लिंक्स पर क्लिक करते हैं उन्हें एक वेबसाइट पर ले जाया जाता है. लेकिन, सर्वे में भाग लेने पर भी यूजर्स को कुछ नहीं मिलता है. साथ ही वो अपनी पर्सनल डिटेल्स को खो देते हैं.

इससे बचने के लिए एक्सपर्ट यूजर्स को किसी भी अनजान मेल में मिले लिंक पर क्लिक न करने की सलाह देते है. इसके अलावा यूजर्स को किसी अनजान अटैचमेंट्स को भी ओपन न करने के लिए भी कहा गया है. साथ ही यूजर अनजान वेबसाइट्स पर पर्सनल जानकारी ना दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details