लखनऊ:इन दिनो साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है. साइबर हैकर्स इंटरनेट और अन्य तमाम तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं. वहीं अब email स्कैम्स काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. हैकर्स नए-नए तरीके से यूजर्स को इस स्कैम का शिकार बना रहे हैं. Email के जरिए ठग यूजर्स को मैलेशियस लिंक पर क्लिक करवाते हैं और फिर उनकी पर्सनल जानकारी चुरा लेते हैं.
अब ईमेल स्कैम में Gmail यूजर्स को टारगेट किया जा रहा है. ये मेल भेजकर यूजर्स को लिंक पर क्लिक करने पर मजबूर करते हैं. इसके लिए वे यूजर्स को प्राइज आदि का लालच देते हैं. लिंक पर क्लिक करते ही ये यूजर्स के पैसे, प्राइवेट डेटा या दोनों को चुरा लेते है. ठगों की तरफ से ईमेल में कस्टमर्स को प्राइज का लालच दिया जाता है. जिसमें कहा जाता है इन गिफ्ट कार्ड्स के जरिए वो स्टोर्स से खरीदारी कर सकते हैं.