लखनऊ : राजधानी में साइबर जालसाजों ने युवती समेत चार लोगों को झांसा देते हुए उनके खातों से करीब चार लाख रुपये (Cyber fraudsters cheated four lakh rupees) निकाल लिए. पीड़ितों ने गुडंबा, तालकटोरा, जानकीपुरम और विकासनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस पीड़ितों की शिकायत के बाद मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई में लग गई है.
पुलिस के मुताबिक, गुडंबा शिवपुरी निवासी सोनल निगम ने रेस्टोरेंट से खाना बुक कराने के लिए कॉल की थी. आर्डर कंफर्म करने के बहाने से सोनम के मोबाइल पर रिमोट एक्सेस एप डाउनलोड कराया गया, इसके बाद ही खाते से 98 हजार रुपये निकल गए. वहीं तालकटोरा निवासी इमरान खां ने वाॅशिंग मशीन ठीक कराने के लिए इंटरनेट से कॉल सेंटर का नम्बर तलाशा था, जिस पर इमरान खां ने कॉल की थी. बातचीत के बाद उन्हें भी ठगों ने रिमोट एक्सेस एप डाउनलोड कराते हुए खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए. इसी तरह जानकीपुरम निवासी राकेश कुमार रस्तोगी के खाते की डिटेल हासिल करते हुए ठगों ने दो लाख रुपये निकाल लिए.
जानकीपुरम सेक्टर-12 निवासी सीताराम वर्मा ने मकान किराए पर देने के लिए OLX पर पोस्ट डाली थी, उन्हें दीपक पवार नाम के व्यक्ति ने फोन कर मकान किराए पर लेने की इच्छा जताई. पूछने पर बताया कि वह जम्मू में तैनात है, लेकिन ट्रांसफर लखनऊ हो गया है. परिवार को लेकर वह लखनऊ में शिफ्ट होना चाहता है. इसके बाद दीपक ने सीताराम से कहा कि वह तीन महीने का एडवांस देना चाहता है पीड़ित ने ई-वॉलट की डिटेल दीपक को बता दी, जिसके बाद आरोपी ने सीताराम के अकाउंट से 50 हजार रुपये निकाल लिए.