उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: साइबर जालसाज ने पत्रकार के अकाउंट से निकाले पचास हजार रुपये - पत्रकार से साइबर ठगी

राजधानी लखनऊ में एक पत्रकार के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने पत्रकार के बैंक अकाउंट से पचास हजार रुपये निकाल लिए. जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

साइबर जालसाज ने बनाया पत्रकार के अकाउंट से निकाले पचास हजार
साइबर जालसाज ने बनाया पत्रकार के अकाउंट से निकाले पचास हजार

By

Published : Jan 10, 2021, 5:29 AM IST

लखनऊ: पुलिस से बेखौफ बदमाश जहां पूरे उत्तर प्रदेश में अपराध की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती बन रहे हैं. वहीं साइबर अपराधी भी साइबर सेल के लिए बड़ा सिरदर्द बन चुके हैं. साइबर ठगों ने इस बार राजधानी के एक पत्रकार के अकाउंट को निशाना बनाया है, जिसमें इन जालसाजों ने एक न्यूज़ एजेंसी के प्रबंधक के बैंक अकाउंट से पचास हजार रुपये निकाल लिए हैं, जिसकी जानकारी लगने पर पीड़ित पत्रकार ने नाका कोतवाली पहुंचकर साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

ठग ने मोनिका ट्रेडिंग अकाउंट में किया पैसा ट्रांसफर

जानकारी के मुताबिक, समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज सर्विस में बतौर प्रबंधक के पद पर तैनात चंद्रप्रकाश अपने परिवार के साथ नाका थाना क्षेत्र के पान दरीबा में भगवती निवास में रहते हैं. चंद्र प्रकाश ने शनिवार को साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके बैंक अकाउंट से फर्जी तरीके से किसी जालसाज ने पचास हजार रुपये निकाल लिए हैं. उनका बैंक अकाउंट चारबाग स्थित भारतीय स्टेट बैंक में है. चंद्र प्रकाश ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को एसबीआई का योनो एप जब चेक किया तो उन्हें पता चला कि उनके अकाउंट से मोनिका ट्रेडिंग के अकाउंट में पचास हजार रुपये ट्रांसफर हो गए हैं. चंद्र प्रकाश का कहना है कि उन्होंने ना ही किसी को कोई चेक दिया है और ना ही उन्होंने इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा किसी के अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किए हैं.

साइबर सेल कर रहा जांच

साइबर सेल में तैनात फिरोज बद्र हाशमी ने बताया कि चंद्रप्रकाश द्वारा की गई शिकायत के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि उनके अकाउंट से पैसे किन परिस्थितियों में निकले और किसने निकाले हैं. इसकी जानकारी भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि यदि बैंक से कैश का ट्रांजैक्शन नहीं हुआ होगा तो पैसे को होल्ड कराकर चंद्रप्रकाश के अकाउंट में वापस कराने की कार्रवाई की जाएगी.

साइबर ठगों द्वारा बैंक अकाउंट से पैसे निकाले जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है. लगातार इस तरह की घटनाएं प्रकाश में आती रहती हैं. लेकिन इसके बावजूद बैंकों में अपने खून पसीने की कमाई जमा करने वाले लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी है, जबकि लखनऊ साइबर सेल इंटरनेट बैंकिंग के दौरान लोगों से सावधानी बरते जाने की अपील पहले भी कई बार कर चुका है.

अपने अकाउंट की जानकारी ना करें किसी से साझा

इंटरनेट बैंकिंग वैसे तो लोगों के लिए आसान बैंकिंग मानी जाती है. लेकिन इंटरनेट बैंकिंग के बारे में कम जानकारी रखने वाले लोगों के लिए इंटरनेट बैंकिंग समय-समय पर भारी भी पड़ जाती है. इसलिए जरूरत है कि लोग जागरूक हों और अपने अकाउंट से संबंधित कोई भी जानकारी किसी से साझा न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details