लखनऊ: आइएएस अफसर और उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर सिंह साइबर जालसाजों के शिकार हो गए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर शिशिर सिंह के नाम और तस्वीर के साथ फेक प्रोफाइल बनाई गई है. जिसके जरिए आईएएस के मित्रों से पैसों की डिमांड की जा रही है. फिलहाल आईएएस अफसर शिशिर सिंह ने साइबर सेल में शिकायत की है.
आईएएस अफसर और सूचना निदेशक शिशिर सिंह की फेसबुक पर प्रोफाइल है. उसी से हु ब हू मिलती-जुलती एक अन्य प्रोफाइल से लोगों को मैसेज किए जा रहे थे, जिसमें आईएएस अफसर द्वारा मदद के लिए पैसों की डिमांड की जा रही थी. जब इसकी सूचना आईएएस अफसर को दी गई तो जांच में पाया गया कि वह प्रोफाइल साइबर जालसाजों द्वारा बनाई गई है, जो फेक है.
फेक प्रोफाइल में साइबर जालसाजों ने आईएएस की तस्वीर के साथ उनकी सभी निजी जानकारी लिखी है. जैसे उनका पदनाम, उनकी पढ़ाई से संबंधित सूचना आदि. आइएएस अफसर ने फेक प्रोफाइल की जानकारी होते ही सबसे पहले सोशल मीडिया में अपने मित्रों से इसकी सूचना साझा की. इसके बाद हजरतगंज स्थिति साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है.
साइबर सेल के प्रभारी सतीश साहू ने बताया कि साइबर जालसाजों ने आईएएस अफसर शिशिर सिंह की प्रोफाइल देख कर एक नई फेक प्रोफाइल बनाई है. इसके जरिए अफसर के सभी मित्रों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर उन्हें मैसेज किया जा रहा है. फेक प्रोफाइल की जानकारी होते ही पड़ताल के लिए टीम लगा दी गई है. पता लगाया जा रहा है कि ये किसके द्वारा किया गया है.
ये भी पढ़ेंः अस्पताल में सो रहे डॉक्टर को बदमाशों ने गोलियों से भूना, तीसरी मंजिल पर जाकर मारी पांच गोलियां