लखनऊ: राजधानी के विभूति खंड थाना में सेबी में नौकरी कर रही एक महिला ने सोमवार को तहरीर दी कि किसी अज्ञात ने उसकी फर्जी आईडी बनाकर एक व्यक्ति से नौकरी के नाम पर ठगी की है. पीड़िता ने बताया कि इस बात की जानकारी उसको हेड ऑफिस से हुई है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस साइबर सेल की मदद से मामले की जांच करने में जुटी है.
ग्वालियर में बनाई गई आईडी
पीड़िता ने इस घटना पर हजरतगंज में साइबर सेल में शिकायत की. वहां पर पता चला कि ग्वालियर के रहने वाले प्रियांशु श्रीवास्तव ने उसके नाम की फर्जी आईडी बनाई है. प्रियांशु श्रीवास्तव ने फर्जी आईडी बनाकर किसी व्यक्ति से नौकरी के नाम पर ठगी की है. जबकि पीड़िता का कहना है कि वह इस नाम के किसी व्यक्ति को नहीं जानती है. फिलहाल इस बात की जानकारी होने पर पीड़िता ने विभूति खंड थाने के साथ ही साइबर सेल हजरतगंज में भी शिकायत दर्ज कराई है.