लखनऊ : बधाई हो आपने 20 लाख की लॉटरी जीती है. आपका क्रेडिट कार्ड सस्पेंड किया गया है, इसे वेरिफाई कर लीजिए, नहीं तो ब्लॉक कर दिया जाएगा. पैसा डबल करने का सुनहरा अवसर अमेरिकी कंपनी के साथ करें मिल कर काम. इन तीन तरह के दर्जनों मैसेज आपके घर में मौजूद दादा-दादी, माता-पिता को भी मिलते हैं तो सतर्क हो जाएं. साइबर जालसाज इसी बहाने ठगने के लिए जाल बिछाते हैं. हालांकि वर्तमान समय में हर उम्र के व्यक्ति ठगी का शिकार हो रहे हैं.
राजधानी के महानगर निवासी रिटायर्ड ग्राम विकास अधिकारी को एसएमएस आया था कि बधाई हो! आपने 20 लाख रुपये की लॉटरी जीती है. बाराबंकी में रिटायर्ड सीएमओ को मेल किया कि अपने बैंक खाते में लॉग इन करें और 24 घंटे के भीतर अपने दस्तावेज सत्यापित करें नहीं तो खाते को लॉक कर दिया जाएगा. गोमतीनगर के एक बुजुर्ग बिजनेस मैन को एसएमएस मिला कि आपका क्रेडिट कार्ड निलंबित कर दिया गया है. यदि आप इसे तुरंत पुनः सक्रिय करना चाहते हैं तो कृपया हमें कॉल करें. इन तीनों ही बुजुर्गों ने मिले एसएमएस व ई मेल का जवाब दिया और सभी निर्देशों का पालन किया. जिस कारण उनकी जमा पूंजी साइबर जालसाज निकाल ले गए.