उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Cyber Fraud in Lucknow : घर बैठे आमदनी बढ़ाने का लालच पड़ा महंगा, ठगों ने खाते से निकाले 4.34 लाख रुपये

By

Published : Feb 23, 2023, 5:13 PM IST

साइबर अपराधियों का जाल (Cyber Fraud in Lucknow) तोड़ने में पुलिस नाकाम है. वहीं जालसाज राजधानावासियों के खातों से लाखों रुपये पार कर दे रहे हैं. साइबर जालसाजों के झांसे में आकर लोग भी लालचवश अपनी गाढ़ी कमाई गवां रहे हैं.

म

लखनऊ : साइबर अपराधी लोगों को अधिक पैसा कमाने का लालच देकर ठग रहे हैं. जागरूकता की कमी के चलते लोग इन जालसाजों के झांसे में आकर अपनी पूंजी भी गंवा रहे हैं. ताजा मामला राजधानी के गोमतीनगर का है. यहां साइबर जालसाजों ने घर बैठे अधिक आमदनी का झांसा देकर बैंक खाते से 4.34 लाख रुपये पार कर लिए. ठगी का शिकार होने पर पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में शिकायत की है.

गोमतीनगर के रहने वाले राकेश रंजन ठाकुर के मुताबिक कुछ दिन पहले पहले उनके पास एक मेसेज आया था. जिसमें घर बैठे आमदनी बढ़ाने की बात कही गई थी. मैसेज में दिए गए इंस्ट्राग्राम आईडी से जुड़ कर कुछ टॉस्क के लिए रिचार्ज कराया गया. इसके बाद उनके खाते से 99 हजार रुपये निकल गए. पीड़ित ने पैसे कटने पर उसी इंस्टाग्राम आईडी पर मैसेज कर जानकारी मांगी तो उनको अधिक रुपये वापस देने की बात कही गई. इसके बाद टास्क के लिए जरूरी बताते हुए राकेश के खाते से एक बार फिर 1 लाख 65 हजार रुपये निकाल लिए गए. इसके बाद ठगों ने धीरे- धीरे करके उनसे 4.34 लाख रुपये ठग लिए. ठगी का एहसास होने पर राकेश ने इसकी जानकारी बैंक को दी और गोमतीनगर थाने में शिकायत की. पीड़ित की तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर ली. पुलिस साइबर क्राइम सेल की मदद से मामले की जांच कर रही है.

झांसा देकर साइबर ठगों ने खाते से निकाले 83 हजार : गोमतीनगर के ही रहने वाले विनोद कुमार के साथ साइबर अपराध हो गया. विनोद के मुताबिक चार दिन पहले उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने उनको झांसे में फंसाकर उनके एचडीएफसी और एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से 63 हजार 886 रुपये निकाल लिए. पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में केस दर्ज कराया है. वहीं पीजीआई के रहने वाले मोहन सिंह के मुताबिक अमेजॉन कंपनी कस्टमर केयरकर्मी बन कर जालसाजों ने उनके खाते से 19 हजार 449 रुपये निकाल लिए. पीड़ित ने पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें : Lucknow News : बेसिक स्कूलों में एकल व खाली विद्यालयों में होगा समायोजन, सहमति से ब्लॉक स्तर पर स्थानांतरण का मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details