लखनऊ:राजधानी में साइबर अपराध के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस साल 6 महीने में राजधानी में 1339 साइबर अपराध के मामले दर्ज किए गए. वर्ष 2019 में 12 महीनों में 2395 मामले दर्ज किए गए थे. तमाम प्रयासों के बावजूद भी साइबर अपराधियों पर अंकुश लगाने में लखनऊ पुलिस नाकामयाब नजर आ रही है. आलम यह है कि लॉकडाउन के दौरान भी बड़े पैमाने पर साइबर अपराध हुए.
अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अपराधियों ने पुलिस अधिकारियों को भी अपना शिकार बनाने के भरपूर प्रयास किया. साइबर अपराधियों ने एसीपी सेंट्रल अभय कुमार मिश्रा सहित पुलिस कमिश्नर के पीआरओ से ठगी का प्रयास किया.
लखनऊ में बढ़ रहा साइबर क्राइम नए नए तरीके अपना रहे अपराधी
साइबर अपराध लखनऊ पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. जहां लॉकडाउन के दौरान लोगों के साथ बड़ी संख्या में सामान बेचने के नाम पर साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया गया तो वहीं अब साइबर अपराधी खरीददार नहीं, विक्रेताओं को भी निशाना बना रहे हैं. साइबर अपराधियों ने नया तरीका निकाला है, जिसके तहत वह बड़ी-बड़ी दुकानों पर जाकर लाखों का सामान खरीदते हैं और उसके बाद पेटीएम से भुगतान करने की बात कहते हैं. इस बीच वे अपने मोबाइल फ़ोन से एक लिंक विक्रेता के फोन में भेजते हैं और इस लिंक को खोलने के बाद विक्रेता के खाते से पैसा कट जाता है. इस तरह की घटना सामने आने के बाद साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी की है.
डुप्लीकेट अकाउंट बनाकर कर रहे ठगी
साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर डुप्लीकेट अकाउंट बनाकर संबंधित अकाउंट की लिस्ट में जुड़े हुए लोगों से पैसे की डिमांड कर रहे हैं. कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं कि सोशल मीडिया पर डुप्लीकेट अकाउंट द्वारा पैसे मांगने पर व्यक्ति ने बिना पड़ताल किए बताए गए अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया और साइबर ठगी के शिकार हो गए. ऐसे में किसी दोस्त के सोशल मीडिया अकाउंट से अगर आपके पास पैसे की डिमांड की जाती है तो आप एक बार जरूर जांच कर लें. राजधानी लखनऊ में ऐसी तमाम घटनाएं देखने को मिली हैं.
एसीपी के नाम से अकाउंट बनाकर मांगे पैसे
साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस अधिकारियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. बीते दिनों एसीपी सेंट्रल अभय कुमार मिश्रा की फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर चुराकर फर्जी अकाउंट बनाया गया और इस अकाउंट की मदद से उनके परिचित को मैसेज कर 5 हजार रुपये की मांग की गई. इस घटना के बाद अभय मिश्रा ने साइबर सेल से शिकायत की है. अब साइबर सेल इसकी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:अमौसी हवाई अड्डे से 8 किमी. दूर बनेगा यूपी पुलिस एवं विधि विश्वविद्यालय
साइबर क्राइम के अब तक 1339 मामले दर्ज
एसीपी साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने ईटीवी भारत से कहा कि वर्ष 2019 में 2395 साइबर अपराध के मामले दर्ज किए गए थे, वहीं वर्ष 2020 में अब तक 1339 मामले दर्ज किए गए हैं. हम सभी मामलों की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. हम इन मामलों की तह तक जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.