लखनऊःराजधानी में साइबर अपराध का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामलाबीकेटी थाना क्षेत्र का है. जहां कोटवा गांव के निवासी अनुज कुमार विश्वकर्मा के खाते से 17 लाख रुपये साइबर अपराधियों ने उड़ा दिये. अनुज कुमार विश्वकर्मा को सुबह उस समय पता चला, जब उन्होंने अपने मोबाइल पर मैसेज देखा. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही जांच शुरू कर दी है.
साइबर अपराधियों ने व्यापारी के खाते से उड़ाए 17 लाख रुपये - लखनऊ में साइबर अपराधी
लखनऊ में साइबर अपराधियों ने एक व्यापारी को निशाना बनाया है. व्यापारी के खाते से साइबर अपराधियों ने 17 लाख रुपये निकाल लिये.
क्या है पूरा मामला
राजधानी लखनऊ ग्रामीण के बीकेटी थाना क्षेत्र के कोटवा गांव के अनुज कुमार विश्वकर्मा की सीतापुर रोड छठा मील पर मोबाइल फोन की दुकान है. बीकेटी थाने पर दुकानदार ने सोमवार को शिकायत की. जिसमें बताया गया कि छठामील कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में उनका बैंक अकाउंट है. वो किसी काम से बीकेटी कस्बा गया था, जहां से उसका एटीएम कार्ड खो गया था. जेब में एटीएम कार्ड नहीं मिला, तो उन्होंने एटीएम कार्ड को बंद कराने के लिए बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र कॉल किया. लेकिन फोन कनेक्ट नहीं हुआ. उसी दिन दोपहर 3 बजे के आसपास अनुज के पास फोन आया, फोन करने वाले ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुए कार्ड के संबंध में जानकारी ली. पीड़ित के मुताबिक दूसरे दिन जब सुबह उसने फोन देखा, तो उसके खाते से 17 लाख 39 हजार 999 रुपये निकाले जा चुके थे.
जांच में जुटी पुलिस
बीकेटी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया शिकायत की जांच की गई. मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र से संबंधित है. ऐसे मामलों के लिये साइबर क्राइम थाने बनाये गये हैं. पीड़ित को साइबर थाने पर मामला दर्ज कराना चाहिए. फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.