उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साइबर फ्रॉड : युवक के खाते से उड़ाए 69000 रुपये - लखनऊ साइबर क्राइम

राजधानी के सरोजनी नगर इलाके के एक युवक के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने युवक के खाते से 69000 रुपये निकाल लिए. साइबर थाने में युवक ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है.

साइबर जालसाज
साइबर जालसाज

By

Published : Jan 7, 2021, 10:52 PM IST

लखनऊ: सरोजनी नगर इलाके में एक युवक के खाते से साइबर ठगों ने ₹69000 निकाल लिए. मामला तब उजागर हुआ जब उसके मोबाइल फोन में रुपए निकलने का मैसेज आया. मैसेज आते ही उसके होश उड़ गए. पीड़ित युवक ने आनन-फानन में सरोजनी नगर थाने में शिकायती पत्र देकर जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई.


एटीएम से पैसा निकालने गया तो खाते में नहीं थे पैसे


थाना काकोरी के मौदा गांव निवासी युवक वेद प्रकाश पुत्र स्वर्गीय श्रीराम के मुताबिक उसका खाता सरोजनी नगर के टीएसएम हॉस्पिटल के पास यूनियन बैंक में है. उसने बताया कि उसके खाते में बीते 19 अक्टूबर से पहले ₹69000 जमा थे. पीड़ित ने बताया कि जब पीड़ित रुपया निकालने एटीएम में गया तो पता चला कि उसके एटीएम में रुपया नहीं होने की पर्ची निकली. पर्ची निकलते ही युवक हड़बड़ा गया और वह तत्काल बैंक पहुंचा. बैंक में उसने शाखा प्रबंधक से अपने खाते की जांच कराई तो खाते में मात्र ₹664 ही बचे थे.

टीएसएम हॉस्पिटल स्थित यूनियन बैंक में है खाता

पीड़ित से मिली जानकारी के मुताबिक, उसने शाखा प्रबंधक से बताया कि उसके खाते में ₹69000 जमा पड़े थे. शाखा प्रबंधक ने इसकी जांच की तो उन्होंने बताया कि खाते से 19, 20 व 21 दिसंबर को एटीएम के माध्यम से रुपए निकाले गए हैं. खाताधारक ने खुद पैसे निकालने से साफ इनकार कर दिया. उसने बताया कि किसी भी तरह का कोई लेन-देन ना तो बैंक से किया है और ना ही एटीएम से किया गया है. पीड़ित इस मामले में आए दिन बैंक के चक्कर काट रहा है और शाखा प्रबंधक कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसके बाद ही पीड़ित युवक ने सरोजनी नगर थाने के साथ ही साइबर सेल लखनऊ हजरतगंज में गुरुवार को अपनी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details