लखनऊ :देश में एक बार फिर कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. हर दिनों कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों की रोकथाम के लिए कोरोना का टीका लगवा चुके लोगों को देश व प्रदेश में बूस्टर डोज लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यूपी में भी फ्रंट लाइन वर्करो और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगने का अभियान शुरू हो चुका है.
एक तरफ पूरी दुनियां कोरोना वायरस से बचने के लिए विकल्प तलाश रही है. वहीं दूसरी तरफ साइबर ठग बूस्टर डोज के नाम पर लोगों का बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं. ये साइबर ठग किसी पब्लिक प्लेटफार्म से लोगों का नंबर चोरी करके लोगों को फोन करते हैं.
फोन के माध्यम से ठग कोविड वैक्सीन डोज से जुड़े सवाल पूछते हैं. साइबर अपराधी बूस्टर डोज की जानकारी देने के बहाने लोगों से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेते हैं. लोगों की पर्शनल जानकारी जुटाने के बाद ये ठग साइबर अटैक करके लोगों का बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं.
कैसे बनाते हैं लोगों को शिकार ?
साइबर ठग लोगों को फोन करके पूछते हैं कि 'क्या आपको दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं ? सर आपको बूस्टर डोज लगना है ? मैं आपका रजिस्ट्रेशन कर रहा हूं आपके पास ओटीपी आएगा, उसे बता दीजिए'. इन सवालों के जवाब मिलते ही फोन पर बात कर रहे व्यक्ति का अकाउंट खाली हो जाएगा.