लखनऊ: राजधानी में साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. मामला गोमतीनगर इलाके का है, जहां एक व्यक्ति का फर्जी आधार कार्ड बनाकर उसके खाते से दो बार में 20 हजार रुपये पार कर दिए गए. पीड़ित ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है.
साइबर ठग ने खाते से पार किए 20 हजार रुपये, मुकदमा दर्ज - साइबर ठगों ने 20 हजार रुपये उड़ाए
राजधानी लखनऊ में साइबर अपराध का मामला बढ़ता ही जा रहा है. गोमतीनगर में एक व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर ठगोंं ने खाते से 20 हजार रुपये पार कर दिए. पीड़ित के शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बैंक प्रबंधक ने नहीं सुनी फरियाद
इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि अजय कुमार श्रीवास्तव का खाता यूनियन बैंक में है. आरोप है कि उनके खाते से बीते 9 मार्च और 19 मई को दो बार में 20 हजार रुपये निकाले गए हैं. अजय का आरोप है कि उन्होंने या उनके परिवार से किसी ने रुपये नहीं निकाले.
पीड़ित ने आरोप लगाया कि वह बैंक शाखा प्रबंधक के पास इसकी शिकायत लेकर पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत गोमतीनगर थाने में की है. साइबर क्राइम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही साइबर ठगों को पकड़ लिया जाएगा.