लखनऊ:राजधानी पुलिस भले ही साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने की बात करती हो, साइबर क्राइम पर नजर रखने और उन पर कानूनी कार्रवाई के लिए भले ही पूरे प्रदेश में साइबर क्राइम थाने खोले गए हों, इसके बावजूद साइबर अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शातिर ठग बड़ी आसानी से पुलिस को चुनौती देते हुए घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी के केशव नगर बिहार कॉलोनी का है. यहां के रहने वाले एक अतुल कुमार श्रीवास्तव नाम के शख्स को साइबर अपराधियों ने निशाना बनाया है. शातिर साइबर ठगों ने बड़ी चालाकी से बैंक डिटेल लेने के बाद उनके और उनकी पत्नी के साथ जॉइंट खाते से कुल 5 लाख रुपए निकाल लिए हैं.
पीड़ित अतुल कुमार ने बताया कि उन्होंने फोन-पे के द्वारा 4500 की ट्रांजैक्शन की थी. किसी कारणवश वो ट्रांजैक्शन फेल हो गई थी. उसके बाद उन्होंने फोन-पे के कस्टमर केयर को फोन किया. बातचीत के दौरान कस्टमर केयर वाले ने कुछ ही देर में पैसे वापस करने की बात कही, लेकिन उसके थोड़ी देर बाद उनके पास एक नंबर से फोन आया. उसने अतुल कुमार को पंजाब नेशनल बैंक शाखा किसान मंडी भवन विभूति खंड में संचालित उनके खाते की जानकारी दी.