उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 45 लाख का सोना - seized 45 lakh of gold

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो यात्रियों के पास से छुपाकर लाया जा रहा सोना पकड़ लिया गया. कस्टम विभाग के मुताबिक पकड़े गए सोने की कीमत 45 लाख रुपये है.

सोना बरामद
सोना बरामद

By

Published : Mar 16, 2021, 10:43 PM IST

लखनऊ : राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की सतर्कता से बिना सीमा शुल्क चुकाए लाए जा रहे सोने को पकड़ लिया गया. कस्टम विभाग के मुताबिक, पकड़े गए सोने की कीमत 45 लाख रुपये है. सोने को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जप्त कर लिया गया है.

कस्टम विभाग की सतर्कता से हुआ खुलासा

इसे भी पढ़ें-72 घंटे के अंदर अपहरण की गईं 6 लड़कियां बरामद

ऐसे छुपाया था सोना-चांदी

मंगलवार को फ्लाइट संख्या IX 1194 से उतरे दो यात्री दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे. उनके पास कस्टम चेकिंग के दौरान 949 ग्राम सोना और 353 ग्राम चांदी बरामद हुई है. बरामद सोने और चांदी की कुल कीमत 45 लाख 17 हजार 834 रुपए बताई जा रही है. यात्री ने बड़े ही चालाकी से चांदी के साथ मिश्रित सोने को बीडिंग के रूप में ढालकर ट्रॉली बैग में छुपा रखा था. वहीं, दूसरे यात्री ने सोने को मिक्सर ग्राइंडर की मोटर में छुपा कर लाया था. लेकिन लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग की सतर्क नजरों से बच नहीं सके. अधिकारियों ने बरामद सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सोने को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जप्त कर लिया गया


इसे भी पढ़ें-राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण की निधि का आंकड़ा पहुंचा 3000 करोड़ पार

आगे की कार्रवाई जारी

कस्टम विभाग की उपायुक्त निहारिका लाख ने बताया कि मंगलवार को दुबई से आए दो यात्रियों के पास से लगभग 45 लाख रुपये का सोना और चांदी बरामद हुआ है. पकड़े गए यात्रियों से उपरोक्त सोने और चांदी के बारे में जानकारी मांगी गई, लेकिन दोनों यात्री कुछ भी नहीं बता सके. पकड़े गए सामान को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जप्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details