लखनऊ : विदेश से बिना सीमा शुल्क चुकाए चोरी छुपे लखनऊ लाया गया 43 लाख रुपये कीमत का सोना मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया. कस्टम विभाग ने बरामद सोने को कब्जे में ले लिया और यात्री से पूछताछ की जा रही है. विमान यात्री मंगलवार सुबह करीब 7 बजे शारजाह (दुबई) से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था. अधिकारियों ने जब उससे सोने के बारे में जानकारी की तो वह सोने से संबंधित कोई जानकारी नहीं दे सका.
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 7 बजे शारजाह (दुबई) से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची इंडिगो उड़ान (6ई 1424) से उतरे यात्रियों की एयरपोर्ट पर जांच की जा रही थी. जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों को एक यात्री संदिग्ध लगा. इस पर अधिकारियों ने उक्त यात्री को अलग करके उससे पूछताछ की. जहां उसके पास 675 ग्राम सोना बरामद हुआ. इस सोने को यात्री गोल्ड पेस्ट बनाकर अपने प्राइवेट पार्ट में छुपा कर लाया था. अधिकारियों ने जब उससे सोने के बारे में जानकारी की तो वह कोई जानकारी नहीं दे पाया और कोई कागजात भी नहीं दिखा सका. इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोने को जब्त कर यात्री को हिरासत में ले लिया.
सोने के साथ पकड़ा गया विमान यात्री. एयरपोर्ट कस्टम विभाग की बडी लापरवाही आई थी सामने :
बता दें, 28 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान से सोना लेकर पहुंचा यात्री कस्टम चेकिंग के बाद बाहर निकल गया था. यात्री दुबई से शरीर के गुप्तांगों में सोना छिपाकर लाया था. हालांकि एयरपोर्ट पर तैनात स्थानीय पुलिस की नजरों से नहीं बच सका. पुलिस टीम ने तस्कर को पकड़कर कस्टम विभाग के हवाले कर दिया था. लखनऊ एयरपोर्ट पर पुलिस चौकी में तैनात उपनिरीक्षक जग प्रसाद के अनुसार बिहार का रहने वाला राजू कुमार शाह दुबई से इंडिगो के विमान (6ई 1484) से रात करीब 10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था. जहां कस्टम चेकिंग टीम को चकमा देकर राजू सोना लेकर एयरपोर्ट के बाहर आ गया था. एयरपोर्ट पर ही सोने को ले जाने वाला राजस्थान निवासी मुस्तफा रजा मौजूद था. राजू कुमार शाह एयरपोर्ट के बाहर निकला और मुस्तफा के साथ जाने के लिए पार्किंग की ओर बढ़ा तो कांस्टेबल संदीप की मदद से दोनों को रोक लिया गया. पूछताछ में दोनों टूट गए और सोना तस्करी कर लाए जाने की बात कुबूल की. इसके बाद दोनों को कस्टम विभाग की टीम के हवाल कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : सिर में छिपाकर लाया 15 लाख का सोना, लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री पकड़ा गया
लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया ढाई करोड़ रुपये का सोना