उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा तस्करी कर लगाया गया सोना, जानिए कहां छुपाए था यात्री - लखनऊ एयरपोर्ट पर सोना पकड़ा

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर सोना तस्करी के मामले थम नहीं रहे हैं. एयरपोर्ट पर अक्सर तस्करी का सोना पकड़े जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में सोना तस्करी में किसी बड़े गिरोह के शामिल होने की आशंका व्यक्त की जाने की लगी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 10:29 AM IST

Updated : Nov 8, 2023, 11:12 AM IST

लखनऊ : विदेश से बिना सीमा शुल्क चुकाए चोरी छुपे लखनऊ लाया गया 43 लाख रुपये कीमत का सोना मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया. कस्टम विभाग ने बरामद सोने को कब्जे में ले लिया और यात्री से पूछताछ की जा रही है. विमान यात्री मंगलवार सुबह करीब 7 बजे शारजाह (दुबई) से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था. अधिकारियों ने जब उससे सोने के बारे में जानकारी की तो वह सोने से संबंधित कोई जानकारी नहीं दे सका.



जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 7 बजे शारजाह (दुबई) से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची इंडिगो उड़ान (6ई 1424) से उतरे यात्रियों की एयरपोर्ट पर जांच की जा रही थी. जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों को एक यात्री संदिग्ध लगा. इस पर अधिकारियों ने उक्त यात्री को अलग करके उससे पूछताछ की. जहां उसके पास 675 ग्राम सोना बरामद हुआ. इस सोने को यात्री गोल्ड पेस्ट बनाकर अपने प्राइवेट पार्ट में छुपा कर लाया था. अधिकारियों ने जब उससे सोने के बारे में जानकारी की तो वह कोई जानकारी नहीं दे पाया और कोई कागजात भी नहीं दिखा सका. इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोने को जब्त कर यात्री को हिरासत में ले लिया.

सोने के साथ पकड़ा गया विमान यात्री.

एयरपोर्ट कस्टम विभाग की बडी लापरवाही आई थी सामने :

बता दें, 28 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान से सोना लेकर पहुंचा यात्री कस्टम चेकिंग के बाद बाहर निकल गया था. यात्री दुबई से शरीर के गुप्तांगों में सोना छिपाकर लाया था. हालांकि एयरपोर्ट पर तैनात स्थानीय पुलिस की नजरों से नहीं बच सका. पुलिस टीम ने तस्कर को पकड़कर कस्टम विभाग के हवाले कर दिया था. लखनऊ एयरपोर्ट पर पुलिस चौकी में तैनात उपनिरीक्षक जग प्रसाद के अनुसार बिहार का रहने वाला राजू कुमार शाह दुबई से इंडिगो के विमान (6ई 1484) से रात करीब 10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था. जहां कस्टम चेकिंग टीम को चकमा देकर राजू सोना लेकर एयरपोर्ट के बाहर आ गया था. एयरपोर्ट पर ही सोने को ले जाने वाला राजस्थान निवासी मुस्तफा रजा मौजूद था. राजू कुमार शाह एयरपोर्ट के बाहर निकला और मुस्तफा के साथ जाने के लिए पार्किंग की ओर बढ़ा तो कांस्टेबल संदीप की मदद से दोनों को रोक लिया गया. पूछताछ में दोनों टूट गए और सोना तस्करी कर लाए जाने की बात कुबूल की. इसके बाद दोनों को कस्टम विभाग की टीम के हवाल कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : सिर में छिपाकर लाया 15 लाख का सोना, लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री पकड़ा गया

लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया ढाई करोड़ रुपये का सोना

Last Updated : Nov 8, 2023, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details